Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललितगेट: भाजपा की वंसुधरा को मौन साधने की सलाह

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jun 2015 04:04 PM (IST)

    ललितगेट मामले में विपक्ष के निशाने पर आईं वंसुधरा राजे को भाजपा ने चुप रहने की सलाह दी है। उनके चुप रहने पर पार्टी उनका बचाव करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान की मुख्यमंत्री को 'एक चुप सौ सुख' की कहावत याद दिलाते हुए इस मामले

    नई दिल्ली। ललितगेट मामले में विपक्ष के निशाने पर आईं वंसुधरा राजे को भाजपा ने चुप रहने की सलाह दी है। उनके चुप रहने पर पार्टी उनका बचाव करेगी।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान की मुख्यमंत्री को 'एक चुप सौ सुख' की कहावत याद दिलाते हुए इस मामले में मौन धारण करने की सलाह दी है। पार्टी नेतृत्व ने वंसुधरा राजे से कहा है कि वह न तो इस मामले में कोई सार्वजनिक बयान दे और न ही विपक्ष के किसी हमले को जवाब। ऐसा करने पर ही पार्टी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके बचाव में खड़ी होगी।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा का मानना है कि मॉरीशस की फर्जी फर्म और शेयर की कीमतों को बढ़ाकर पेश करने जैसे सवाल ललित मोदी से होने चाहिए ने कि राजस्थान की मुख्यमंत्री से। भाजपा का यह भी मानना है कि पैसों के लेन-देन को लेकर भी वसुंधरा या उनके बेटे दुष्यंत पर कोई अपराधिक मामला नहीं बनता।

    पढ़ें : शीर्ष नेताओं से बिना मिले लौटीं वसुंधरा राजे

    पढ़ें : एक बार फिर वसुंधरा राजे के पक्ष में उतरे प्रदेशाध्यक्ष परनामी