बाज नहीं आ रहे हैं बाइकर्स, फिर मचाया उत्पात
नई दिल्ली जिला पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद बाइकर्स अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार देर रात इंडिया गेट व कनॉट प्लेस सर्किल में बाइकर्स ने फिर ...और पढ़ें

नई दिल्ली [जासं]। नई दिल्ली जिला पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद बाइकर्स अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार देर रात इंडिया गेट व कनॉट प्लेस सर्किल में बाइकर्स ने फिर स्टंट करते हुए जमकर हुड़दंग मचाया। यह स्थिति तब है जबकि आगामी 15 अगस्त को लेकर नई दिल्ली जिला, पुलिस छावनी में तब्दील है। फिर भी बाइकर्स को पुलिस का खौफ नहीं है। बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर हनुमान मंदिर के सामने पुलिस टीम ने बाइकर्स के एक ग्रुप को घेरकर उनमें तीन को दबोच लिया जबकि अन्य मौके से भागने में सफल हो गए। तीनों के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में तीन अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीसीपी नई दिल्ली जिला एसबीएस त्यागी के मुताबिक पकड़े गए तीनों बाइकर्स के नाम विक्की, गगनदीप व सतनाम सिंह है। तीनों दिल्ली के विभिन्न इलाके के रहने वाले हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं। रविवार देर रात तीनों अपने साथियों के साथ इंडिया गेट व आसपास की सड़कों पर स्टंट करने आए हुए थे। वे 6-10 की संख्या में अलग-अलग ग्रुपों में सड़कों पर स्टंट कर रहे थे। हुड़दंग को देखते हुए रात करीब ढाई बजे एडिशनल डीसीपी मधुर वर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुनील कुमार की टीम ने हनुमान मंदिर के सामने बाइकर्स के एक ग्रुप को घेरकर तीन को दबोच लिया।
ज्ञात रहे कई सालों से नई दिल्ली जिला में बाइकर्स द्वारा स्टंट कर उत्पात मचाने को देखते हुए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर नई दिल्ली जिला पुलिस ने पिछले पांच जुलाई से बाइकर्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। अभियान प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार व रविवार को चलाया जा रहा है। उक्त तीनों दिन जिले के सभी थानों के पुलिस अधिकारी व कर्मी देर रात से सुबह तक बाइकर्स की चेकिंग कर उनकी धर पकड़ करते हैं। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस भी बुलाई जाती है और यातायात पुलिस का सहयोग लिया जाता है। इन तीनों दिन रात को जिले भर में करीब 45 पुलिस पिकेट लगाए जाते हैं। करीब 400 पुलिस कर्मी सड़कों पर गश्त करते हैं। अभियान के तहत अब तक हजारों दोपहिया वाहनों के चालान किए गए। स्टंट बाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। कुछ हफ्ते पूर्व होटल ली मेरीडियन के पास विंडसर प्लेस चौराहे पर बाइकर्स द्वारा उत्पात मचाने व एक पीसीआर पर पत्थरबाजी करने पर पुलिस फायरिंग में करण पांडे नाम के छात्र की मौत हो गई थी। जिसके बाद माना जा रहा था कि बाइकर्स अब नई दिल्ली जिला में स्टंट करने नहीं आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ दिनों तक तो स्टंट का सिलसिला थम गया। अब फिर से उन्होंने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।