Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असहाय और बेचारे हैं मांझी : पासवान

    By Anjani ChoudharyEdited By:
    Updated: Tue, 30 Sep 2014 09:00 PM (IST)

    केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बेचारा और असहाय बताया। एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए पासवान ने कहा, मुख्यमंत्री का यह कहना कि मेरे पूजा करने के बाद मंदिर को धोया गया, किसी भी राज्य के लिए शर्म और दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री माम

    पटना, जागरण ब्यूरो। केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बेचारा और असहाय बताया। एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए पासवान ने कहा, मुख्यमंत्री का यह कहना कि मेरे पूजा करने के बाद मंदिर को धोया गया, किसी भी राज्य के लिए शर्म और दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री मामले को लेकर चुप क्यों रहे, कार्रवाई क्यों नहीं की?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री हर मामले में असहाय बन जाते हैं। भ्रष्टाचार की बात होती है तो कहते हैं, मैंने भी पांच हजार रुपये घूस दिए थे। शराब की बात आने पर 'थोड़ा-थोड़ा' पीने की नसीहत देते हैं। अब मंदिर प्रकरण में भी बेचारा बन गए। आलोचना होने पर मांझी ने कहा, उन्हें खान एवं भूतत्व मंत्री रामलषण राम रमण ने बताया था, जबकि रमण इससे इन्कार कर रहे हैं।

    पासवान ने आरोप लगाया कि इन विरोधाभासों से इतना तो तय है कि दोनों में कोई एक झूठ बोल रहा है। वैसे भी बयान देकर पलट जाना मुख्यमंत्री की आदत बन गई है। आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर कहा कि बिहार, महाराष्ट्र नहीं है। यहां राजग मिलकर चुनाव लड़ेगा।

    पढ़ें: मंदिर धोने प्रकरण की होगी जांच: सीएम

    पढ़ें:मांझी के दर्शन के बाद मंदिर धोने की घटना शर्मनाक: पासवान