Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर धोने प्रकरण की होगी जांच: सीएम

    By Edited By:
    Updated: Mon, 29 Sep 2014 02:48 PM (IST)

    बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंदिर धोने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। मामले की जांच प्रमंडलीय, और आइजी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राम लखन राम रमण ने ही उन्हेंद मंदिर के धोने की बात दो बार बताई थी लेकिन अब वह मुकर रहे हैं। गौरतलब है कि रविवार को सीएम मांझी ने कहा था उनके द्वारा मधुबनी जिले ि

    पटना। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंदिर धोने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। मामले की जांच प्रमंडलीय, और आइजी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राम लखन राम रमण ने ही उन्हें मंदिर के धोने की बात दो बार बताई थी लेकिन अब वह मुकर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि रविवार को सीएम मांझी ने कहा था उनके द्वारा मधुबनी जिले स्थित परमेश्वरी देवी की पूजा करने के बाद उसे धोया गया था। यह जानकारी उन्हें एक मंत्री राम लषन राम रमण ने दी थी।

    हालांकि रामलषन राम रमण ने इसका खंडन किया था और कहा था कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।

    जदयू के एक विधान पार्षद विनोद सिंह ने भी बयान दिया था कि सीएम को गलत जानकारी दी गई है उस दौरे में वह उनके साथ थे। सीएम विधानसभा उपचुनाव के दौरान 18 अगस्त को मधुबनी के अंधराठारी स्थित परमेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की थी।

    पढ़ें: मुझे आज भी अछूत समझते हैं: मांझी

    पढ़ें: मांझी के दर्शन के बाद मंदिर को धोने की घटना शर्मनाक: पासवान