Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट आरक्षण पर राजनीति शुरू, हरियाणा में शांति के लिए दिल्ली में उपवास करेंगे हुड्डा

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2016 11:58 PM (IST)

    जाट आरक्षण की आग पर कांग्रेस ने भी हाथ सेंकना शुरू कर दिया है। पार्टी ने जहां इसके लिए भाजपा और संघ की विभाजनकारी नीति को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शांति के लिए जनता के बीच चौधरी बनकर सामने आए हैं।

    नई दिल्ली। जाट आरक्षण की आग पर कांग्रेस ने भी हाथ सेंकना शुरू कर दिया है। पार्टी ने जहां इसके लिए भाजपा और संघ की विभाजनकारी नीति को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शांति के लिए जनता के बीच चौधरी बनकर सामने आए हैं। जाट आरक्षण की मांग के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं ने राज्य की जनता से शांति बनाए रखने के लिए कहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी मुद्दे का हल बातचीत से ही निकल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हरियाणा में जाट आरक्षण की आग और भड़की, आठ शहरों में कर्फ्यू, 8 की मौत

    इस बीच हुड्डा राज्य की शांति के लिए रविवार को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर उपवास पर बैठेंगे। राहुल गांधी ने शनिवार को हरियाणा के लोगों के नाम ट्विटर पर अपील करते हुए कहा कि पारस्परिक सौहार्द और वार्तालाप से ही हल निकल सकता है। हुड्डा ने हरियाणा सरकार से इस संकट का शीघ्र ही हल निकालने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने के लिए काम कर रही हैं। कांग्रेस में मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने राज्य की स्थिति के लिए भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा और संघ देश को संप्रदाय और क्षेत्र के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब वे हरियाणा को जाति के आधार पर बांटने का षड़यंत्र रच रहे हैं।

    पढ़ें: जाट आरक्षण आंदोलन रेल यात्रियों के लिए बना समस्या

    सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने आए दिन विवादित और अनावश्यक बयान देकर मौजूदा स्थिति पैदा की है। भाजपा सरकार इस समस्या को पैदा करने के बाद हल करने में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने भाजपा की हरियाणा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को विभाजनकारी राजनीति से दूर रहने का आग्रह भी किया। हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार को हालात पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों से बातचीत करनी चाहिए।