Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत रक्षा पर्व: छात्राओं ने जवानों को बांधी राखी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 05 Aug 2014 08:37 AM (IST)

    छात्राओं की राखी से वायुसेना के जवानों की कलाई भर गईं। एक-एक जवान को कई छात्राओं ने राखी बांधी। जवानों ने भी बदले में उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। मौ ...और पढ़ें

    Hero Image

    दक्षिणी दिल्ली। छात्राओं की राखी से वायुसेना के जवानों की कलाई भर गईं। एक-एक जवान को कई छात्राओं ने राखी बांधी। जवानों ने भी बदले में उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। मौका था दैनिक जागरण की ओर से आयोजित भारत रक्षा पर्व का। सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के पांच स्कूलों की छात्राएं खुद की बनाई हुई राखी लेकर हेडक्वार्टर वेस्टर्न एयर कमांड यानी एचक्यूडब्ल्यूएसी (यूनिट), सुब्रतो पार्क पहुंचीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकसद था देश की सुरक्षा में लगे जवानों को विश्वास दिलाना कि वे अपने घरों से दूर जरूर हैं, लेकिन देश का हर व्यक्ति उनके साथ है। साथ ही उनसे अपनी व देश की सुरक्षा का वचन मांगना भी। कार्यक्रम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-40 गुड़गांव, शैलोम हिल्स इंटरनेशनल स्कूल गुड़गांव, रामाज्ञा स्कूल नोएडा, एएसएन पब्लिक स्कूल दिल्ली व मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14, फरीदाबाद की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं शामिल हुईं।

    छात्राओं ने गायन, कविता व डांस प्रस्तुत किया। छात्राओं ने जवानों से उनके अनुभव के बारे में भी पूछा। छात्राओं ने जवानों को मिठाई खिलाई तो जवानों ने भी उन्हें उपहार दिए। गु्रप कैप्टन व कमांडिंग ऑफिसर, एचक्यूडब्ल्यूएसी (यूनिट) केआर ठाकर की ओर से फ्लाइट लेफ्टिनेंट व वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी मीनाक्षी ने छात्राओं का स्वागत किया तो वे खुशी से झूम उठीं। छात्राओं ने मीनाक्षी से कई सवाल पूछे।

    मसलन वायुसेना में लड़कियों के लिए क्या संभावनाएं हैं, इसके लिए कैसे तैयारी करें और इस नौकरी में क्या चुनौतियां हैं। मीनाक्षी ने भी उनके सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए कहा खूब पढ़ो, खूब खेलो तो आप भी एक दिन वायुसेना में शामिल हो सकते हो। विंग कमांडर व वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी अमिताभ रंजन ने देश की सुरक्षा में वायुसेना की भूमिका व उसके महत्व के बारे में बताया।

    उन्होंने कहा कि वायुसेना के बहादुर जवान जहां बाहरी दुश्मनों से देश की रक्षा करते हैं वहीं, दैवीय व प्राकृतिक आपदा में भी बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव कार्यो में शामिल होकर लोगों की जान बचाते हैं। उन्होंने कई आपदाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि वायुसेना में शामिल होकर लड़कियां भी देश की प्रगति में भागीदार बन सकती हैं।

    पढ़ें: जवानों को राखी बांध मांगा रक्षा का वचन

    पढ़ें: भारत रक्षा पर्व की सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें