Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरत गुप्ता को यूथ अचीवर अवार्ड

    By Edited By:
    Updated: Thu, 13 Feb 2014 10:45 PM (IST)

    दैनिक जागरण की उपलब्धियों में एक और कड़ी जुड़ गई। छठे ग्लोबल मार्केटिंग एंड सोशल मीडिया पुरस्कार समारोह में जागरण प्रकाशन लिमिटेड के मार्केटिंग एंड डिजिटल के कार्यकारी अध्यक्ष भरत गुप्ता को यूथ अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा उद्यमियों को सम्मानित करने वाले इस समारोह का आयोजन मुंबई में गुरुवार को हुआ। 37 वर्षीय भरत गुप्ता ने पारिवारिक व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए कई नए प्रयोग किए हैं। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि यह बहुत मार्मिक अनुभव है। मैं कुछ सालों से मीडिया से जुड़ा हूं। अभी तक का सफर उत्साहजनक और दिलचस्प रहा है। हम हिंदी अखबारों में पहले नंबर पर हैं। अब हम मोबाइल और सोशल मीडिया पर पकड़ मजबूत करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

    मुंबई [जागरण न्यूज नेटवर्क]। दैनिक जागरण की उपलब्धियों में एक और कड़ी जुड़ गई। छठे ग्लोबल मार्केटिंग एंड सोशल मीडिया पुरस्कार समारोह में जागरण प्रकाशन लिमिटेड के मार्केटिंग एंड डिजिटल के कार्यकारी अध्यक्ष भरत गुप्ता को यूथ अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा उद्यमियों को सम्मानित करने वाले इस समारोह का आयोजन मुंबई में गुरुवार को हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37 वर्षीय भरत गुप्ता ने पारिवारिक व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए कई नए प्रयोग किए हैं। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि यह बहुत मार्मिक अनुभव है। मैं कुछ सालों से मीडिया से जुड़ा हूं। अभी तक का सफर उत्साहजनक और दिलचस्प रहा है। हम हिंदी अखबारों में पहले नंबर पर हैं। अब हम मोबाइल और सोशल मीडिया पर पकड़ मजबूत करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। हम मानते हैं कि आज ब्रेकिंग न्यूज से ज्यादा खबरों का असर महत्व रखता है। मोबाइल आज प्रभावशाली माध्यम है और हाल ही में हमारे फेसबुक फैन पेज पर प्रशंसकों की संख्या बीस लाख पहुंच गई है। करीब 75 फीसद लोग इस पर खबरों के असर को लेकर चर्चा कर रहे हैं, जो कि बड़ी उपलब्धि है। करोड़ों लोग इंटरनेट से जुड़े हैं और इनमें ज्यादातर किशोरवय के हैं। ऐसे में हमारी रणनीति इसी पर केंद्रित है।