Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का ये गठजोड़ BJP और TMC पर पड़ सकता है भारी

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Feb 2016 05:22 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वहां सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनाव में बाजी मारने के लिए पार्टियों की योजना सामने आने लगी है। इस क्रम में कांग्रेस बड़ा दाव खेलने की तैयारी में है।

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वहां सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनाव में बाजी मारने के लिए पार्टियों की योजना सामने आने लगी है। इस क्रम में कांग्रेस बड़ा दाव खेलने की तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और राहुल गांधी की बातचीत सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस वामदलों से हाथ मिला सकती है। कांग्रेस के जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं का एकमत यही है कि टीएमसी और भाजपा को हराने के लिए वामदलों को एक करना ही बेहतर होगा।

    पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रमुख अधीर चौधरी ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं की बातों को इत्मिनान से सुना और उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ताओं का पक्ष पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के सामने रखेंगे। वामदलों से गठबंधन पर अंतिम निर्णय सोनिया गांधी का ही होगा।