Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार बनाने से पहले साझा कार्यक्रम बनाएगी पीडीपी-भाजपा

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 07 Feb 2015 05:50 PM (IST)

    जम्मू--कश्मीर में सरकार बनाने की कोशिशों के बीच पीडीपी और भाजपा ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने के लिए बातचीत करना तय किया है।

    जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की कोशिशों के बीच पीडीपी और भाजपा ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने के लिए बातचीत करना तय किया है। पीडीपी प्रमुख मुफ्ती मोहम्मद सईद ने शनिवार को कहा कि दोनों पार्टियां लोगों को अच्छी सरकार देने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के पहले हम कार्यक्रमों पर सहमति बना लेना चाहते हैं। हम सरकार बनाने की जल्दी में नहीं हैं। यह गठबंधन मुद्दों और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर आधारित होगा। हम पारदर्शी तरीके से लोगों को सरकार देना चाहते हैं। हम कुछ भी छुपाकर नहीं करना चाहते। वे यहां जम्मू--कश्मीर से राज्यसभा के चार सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डालने आए थे।

    मुफ्ती ने कहा कि हम सहमति पर पहुंचने से पहले मुद्दों पर खुली चर्चा करेंगे। दोनों पार्टियों की अपनी सोच है और इसका चाहे कुछ भी परिणाम आए, जम्मू--कश्मीर के लोगों सामने होगा। हम कुछ भी छुपाना नहीं चाहते। इस बारे में पूछने पर कि क्या सरकार बनाने के कोई समय सीमा तय की गई है या भाजपा से कब बातचीत होगी, मुफ्ती ने कहा कि हम जल्दबाजी में नहीं हैं।

    न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय हो जाने के बाद ही हम सरकार बनाएंगे। मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी की प्राथमिकता राज्य के लोगों का भाग्य बदलना और भारत पाकिस्तान के बीच दोस्ताना संबंध बनाना है। 2002 में हमने कांग्रेस के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाकर सरकार चलाई थी। इससे राज्य में शांति, विकास में सहायता मिली। हम जम्मू--कश्मीर को स्वर्ग बनाना चाहते हैं।

    पढ़ेंः पक्की हुई गुलाम नबी आजाद की सीट