Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों पर भारी पड़े बैंककर्मी, बैंक को लूटने से बचाया

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 28 Mar 2015 09:29 AM (IST)

    गुरुद्वारा रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा में लूटपाट करने आए हथियारबंद दो बदमाशों के प्रयास साहसी बैंक कर्मियों ने पानी फेर दिया। दो बहादुर महिला कर्मियों व बैंक के एक अधिकारी ने साहस से बदमाशों का सामना कर शोर मचा दिया।

    जागरण संवाददाता, गुड़गांव। गुरुद्वारा रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा में लूटपाट करने आए हथियारबंद दो बदमाशों के प्रयास साहसी बैंक कर्मियों ने पानी फेर दिया। दो बहादुर महिला कर्मियों व बैंक के एक अधिकारी ने साहस से बदमाशों का सामना कर शोर मचा दिया। इससे गोली मारने की धमकी देने वाले लुटेरों की बोलती बंद हो गई और वे असलहे बैंक के अंदर ही छोड़ जान बचाकर भाग लिए। पुलिस अब उनकी पहचान के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार शाम करीब सवा पांच बजे दो युवक एक मोटरसाकिल से बैंक के पास पहुंचे। बैंक के बाहर गार्ड जय सिंह डंडे के साथ ड्यूटी कर रहा था। उसे देख दोनों युवक बैंक के अंदर चले गए। इस वक्त बैंक में कैश का जोड़ घटाना चल रहा था, ग्राहक भी नहीं थे। बताते हैं कि एक बदमाश गेट के पास खड़ा हो गया, जबकि दूसरा महिला कैशियर रितिका के काउंटर पर पहुंच गोली मार देने की धमकी दे सारा कैश देने को कहा।

    महिला कैशियर उसकी धमकी से नहीं डरी और उसने शोर मचा दिया। उसकी चीख सुन दूसरी महिला कर्मी व बैंक मैनेजर अपने केबिन से आ गए। उन्हें आते देख बदमाश का साथी भी गेट के पास से करीब आकर गोली मारने की धमकी दी। लेकिन साहसी कर्मचारियों पर कोई असर नहीं पड़ा वह दोनों को पकड़ने के लिए लपके।

    कर्मचारियों की बहादुरी देख बदमाश कांपने लगे और वह अपना हथियार छोड़कर चंपत हो गए। इससे पहले बैंक कर्मियों सुरक्षा घंटी बजा दी थी। जिसके चलते बाहर से लोग ना आ जाए इस खौफ से बदमाश बैंक से निकले और बगल की गली से चंपत हो गए। एसीपी राजेश कुमार ने कहा बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिसा जाएगा। मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश को शक था कि बदमाश बैंक के बाहर ही अपनी मोटरसाइकिल छोड़ भागे होंगे। आसपास खड़ी मोटरसाइकिलों के ऑनर की पहचान चल रही थी।

    पढ़ें - 28 मार्च से पांच अप्रैल के बीच कई दिन बंद रहेंगे बैंक

    पढ़ें - सपा विधायक ने बैंक के जीएम को बंधक बनाकर पीटा