28 मार्च से पांच अप्रैल के बीच कई दिन बंद रहेंगे बैंक
बेहतर है कि बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम इसी हफ्ते निपटा लें। 27 मार्च तक ऐसा नहीं किया तो परेशानी हो सकती है। शनिवार (28 मार्च) को रामनवमी के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। फिर रविवार है। 30 मार्च को बैंक खुलेंगे, लेकिन 31 मार्च वित्त वर्ष का आखिरी दिन होगा।
नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। बेहतर है कि बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम इसी हफ्ते निपटा लें। 27 मार्च तक ऐसा नहीं किया तो परेशानी हो सकती है।
शनिवार (28 मार्च) को रामनवमी के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। फिर रविवार है। 30 मार्च को बैंक खुलेंगे, लेकिन 31 मार्च वित्त वर्ष का आखिरी दिन होगा।
एक अप्रैल को सालाना क्लोजिंग है तो दो अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। तीन अप्रैल को गुड फ्राइडे है। जबकि चार अप्रैल को महीने का पहला शनिवार होने की वजह से बैंक आधा दिन खुलेंगे।
पांच अप्रैल को रविवार पड़ेगा। छुट्टियों का यह कैलेंडर बैंककर्मियों के चेहरे पर तो खुशी बिखेर सकता है लेकिन आम लोगों को पसीने छूटेंगे।
बताया जा रहा है कि लगातार छुट्टियों को देख बैंक कर्मचारियों ने भी बीच के दिनों को अडजस्ट करने के लिए छुट्टियों की अर्जी देनी शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।