दिल्ली में प्लास्टिक बैग पर लगेगा प्रतिबंध
गुटखा और पान मसाले पर प्रतिबंध लगाने के बाद दिल्ली सरकार अब प्लास्टिक बैग पर भी प्रतिबंध लगा सकती है। दिलचस्प बात यह है कि रा'य सरकार पालीथिन के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए बकायदा एक अभियान चला रही है। दिल्ली सरकार पैकिंग के लिए प्लास्टिक बैग को दरकिनार कर अन्य प्रजाति के बैग प्रयोग करने की भी तैयारी कर रही है।
नई दिल्ली। गुटखा और पान मसाले पर प्रतिबंध लगाने के बाद दिल्ली सरकार अब प्लास्टिक बैग पर भी प्रतिबंध लगा सकती है। दिलचस्प बात यह है कि राज्य सरकार पालीथिन के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए बकायदा एक अभियान चला रही है। दिल्ली सरकार पैकिंग के लिए प्लास्टिक बैग को दरकिनार कर अन्य प्रजाति के बैग प्रयोग करने की भी तैयारी कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक मार्केटिंग, ब्रांडिंग व स्वास्थ्य के लिहाज से भी प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल बंद हो जाना चाहिए। इस नए प्रयोग को लेकर संशय बना हुआ है कि क्या इस नए तरह के बैग से आम जनता कितनी संतुष्ट हो पाएगी। इसके साथ ही अस्सी फीसद से ज्यादा आर्द्रता के मौसम में प्लास्टिक बैग में पैकिंग से खाद्य पदार्थो को नुकसान भी होता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।