Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ओडिशा के नंदन कानन पार्क में हुआ इस 'बाहुबली' का जन्म

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Thu, 11 May 2017 10:52 AM (IST)

    ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के नंदनकानन चिड़ियाघर में एक बाघ का जन्म हुआ है जिसे बाहुबली नाम दिया गया है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    ओडिशा के नंदन कानन पार्क में हुआ इस 'बाहुबली' का जन्म

    भुवनेश्वर (जेएनएन)। वैसे समय में जब 'बाहुबली-2' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है, नंदन कानन जूलोजिकल पार्क में 'बाहुबली' का जन्म हुआ है। बाहुबली बाघ के बच्चे का नाम है, जिसका जन्म बुधवार को पार्क में हुआ।

    उसका नाम बाहुबली इसलिए रखा गया क्योंकि पार्क में आने वाले अधिकांश लोग यह नाम पसंद करते थे। ओडिशा के वन एव पर्यावरण मंत्री बिजयश्री रूटरे की मौजूदगी में बाघ के बच्चे का यह नाम रखा गया।

    नंदनकानन में फिलहाल एक साथ 7 बाघ शावकों को जन्म हुआ है। जहां रॉयस बंगाल टाइगर प्रजाति की बाघिनों मेघा और विजया ने दो-दो बच्चों को जन्म दिया है, वहीं सफेद बाघिन स्नेहा ने तीन शावकों को जन्म दिया है. बाकी छह शावकों के नाम कुंदन, अद्यशा, साहिल, विकी, सीनू और मौसमी रखे गए हैं।

    आपको बता दें कि एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली 2' का 11 दिनों वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ चुका है, जो लगभग 1100 करोड़ है. इतना ही नहीं बाहुबली हिंदी ने तो दनादन रिकॉर्ड भी बना रही है। वहीं रिलीज से बाद से ही यह फिल्‍म कमाई के हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है।

    यह भी पढ़ें: बाप रे:बाहुबली से भी लड़ झगड़ चुकी हैं कंगना रनौत

    यह भी पढ़ें: 'बाहुबली2' की रिकॉर्ड कमाई के बाद प्रभास ने बढ़ाई फीस, अब चाहिए इतने करोड़