बदायूं कांड: पीड़ित परिवारों को मिल रही धमकियां
दुष्कर्म और हत्या का शिकार लड़कियों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने केंद्र से सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि वे उप्र पुलिस पर भरोसा नहीं कर सकते। पीड़ितों के मुताबिक उनसे कहा जा रहा है कि जब मीडिया यहां नहीं रहेगा और नेता गांव आना बंद कर देंगे तो उन्हें कौन बचाएगा? हालाकि राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की है, लेकिन उनका कहना है कि जब राज्य पुलिस उनकी बच्चियों को सुरक्षा नहीं दे सकी तो वह उनकी सुरक्षा कैसे कर सकती है?
बदायूं [जासं]। दुष्कर्म और हत्या का शिकार लड़कियों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने केंद्र से सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि वे उप्र पुलिस पर भरोसा नहीं कर सकते। पीड़ितों के मुताबिक उनसे कहा जा रहा है कि जब मीडिया यहां नहीं रहेगा और नेता गांव आना बंद कर देंगे तो उन्हें कौन बचाएगा? हालाकि राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की है, लेकिन उनका कहना है कि जब राज्य पुलिस उनकी बच्चियों को सुरक्षा नहीं दे सकी तो वह उनकी सुरक्षा कैसे कर सकती है?
सभी जिलों में शुरू होगी महिला हेल्पलाइन
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए फरमान जारी किया है कि सभी जिलों में महिला हेल्पलाइन प्रारंभ कर निगरानी की जिम्मेदारी एसपी-एसएसपी को सौंपी जाए। हेल्पलाइन पर की गई शिकायत की जांच महिला प्रकोष्ठ करे और दुष्कर्म की घटना होने पर डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।