गुरमीत राम रहीम को मिली सजा, रामदेव ने किया फैसले का स्वागत
रामदेव ने कहा कि कोई भी ताकतवर शख्स कानून से नहीं बच सकता। न्याय में देर हो सकती है लेकिन अंधेर नहीं है।

नई दिल्ली, जेएनएन। योगगुरू बाबा रामदेव ने गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। रामदेव ने कहा कि कोई भी ताकतवर शख्स कानून से नहीं बच सकता। न्याय में देर हो सकती है लेकिन अंधेर नहीं है। रामदेव ने कहा 'अच्छी बात है बड़ा निर्णय आया है। धर्म के नाम अधर्म नहीं होना चाहिए।'
गुरमीत को 20 साल की सजा
साध्वी से रेप के मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत को 20 साल की सजा सुनाई है। उस पर तीन अलग-अलग धाराओं को लेकर 65 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में राम रहीम को 25 अगस्त को दोषी करार दिया गया था। राम रहीम के वकील ने कहा है कि वो सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।