Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम पर आजम की आपत्तिजनक टिप्पणी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 14 Aug 2014 12:42 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो की खूब चर्चा है, जिसमें आजम मुलायम को 'हिजड़ा' कहते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है। वीडियो को यूट्यूब पर 'पर्दाफाश' नाम के अकाउंट से 12 अगस्त को अपलोड किया गया है।

    नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो की खूब चर्चा है, जिसमें आजम मुलायम को 'हिजड़ा' कहते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है। वीडियो को यूट्यूब पर 'पर्दाफाश' नाम के अकाउंट से 12 अगस्त को अपलोड किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब पर अपलोड इस वीडियो में आजम एक जनसभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। यह दावा करते हुए कि रामपुर का विकास उन्होंने किया है। आजम कहते हैं, 'जिले में बड़ा जबरदस्त इंकलाब आएगा और हम रामपुर को इंशाअल्लाह उम्मीद करते हैं कि अगले दो तीन बरसों में चंडीगढ़ के बराबर देखेंगे। ..मैंने सुना कि ये सारा विकास मुलायम ने कराया है। लेकिन स्वार में मुलायम कुछ नहीं करा सके, वहां वह हिजड़े साबित क्यों हुए, मैं नहीं समझता? टांडा में उनकी ताकत कहां चली गई? शाहबाद में कहां चली गई? मिलख बिलासपुर में कहां चली गई? ये कैसे मुलायम थे, जो सिर्फ रामपुर तक तो अपनी मर्दानगी दिखा सके और बाकी पूरे जिले और पूरे उत्तर प्रदेश में उनके सियासी हिजड़ेपन के अलावा हमें और कुछ देखने को नहीं मिला। अब होगा काम। काम तो हम देख रहे हैं, बड़ी तेजी से हो रहा है।'

    गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आजम और समाजवादी पार्टी के बीच दूरियां लगातार बढ़ रही हैं। आजम सपा के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना चुके हैं। हाल ही में जब अमर सिंह मुलायम के साथ एक मंच पर नजर आए तब भी आजम ने शिरकत नहीं की थी।

    पढ़े : पार्टी चलाने के काबिल नहीं केजरी: शांति भूषण