कल्बे जवाद ने ईद की खुशियों को मातम में बदला: आजम
उत्तर प्रदेश में शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव टलने और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की सपा में इंट्री की आहट से खफा कैबिनेट मंत्री आजम खां ने तीसरे दिन भी शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद पर निशाना साधा। आजम ने जवाद को भाजपाई धर्मगुरु की संज्ञा देते हुए ईद की खुशियां मातम में बदलने वाला ठहराया। आजम खां अटकलों को विर
लखनऊ (जागरण ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव टलने और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की सपा में इंट्री की आहट से खफा कैबिनेट मंत्री आजम खां ने तीसरे दिन भी शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद पर निशाना साधा। आजम ने जवाद को भाजपाई धर्मगुरु की संज्ञा देते हुए ईद की खुशियां मातम में बदलने वाला ठहराया।
आजम खां अटकलों को विराम लगाते हुए कल दिन में दफ्तर पहुंचे और उर्दू शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल से भी मुलाकात की। देर शाम आजम विकास योजना की बैठक लेने के लिए मुख्यमंत्री आवास भी गए और जहां उन्होंने बाद में मुख्यमंत्री अखिलेश के साथ आधे घंटे तक बातचीत की। समझा जाता है कि पिछले दो दिनों में प्रदेश में उपजी राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई।
शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव को लेकर धर्मगुरु कल्बे जवाद और मंत्री आजम खां के बीच रार छिडऩे पर सपा मुखिया मुलायम सिंह ने दखल देकर चुनाव स्थगित करा दिया था, जिससे रूठे आजम पहले उर्दू अकादमी के समारोह में नहीं पहुंचे, फिर जनेश्वर मिश्र पार्क केउद्घाटन समारोह में सियासी दुश्मन अमर सिंह की मौजूदगी से वह और भड़क गए। अतीत के उनके तेवरों से यह तय लग रहा था कि वह कल कामकाज से गुरेज करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह सुबह ही कार्यालय पहुंचे और उर्दू शिक्षकों की समस्याएं सुनीं। नगर विकास से जुड़ी समस्या लेकर पहुंचे लोगों से बातचीत की। हालांकि मीडिया से दूरी बनाए रखी। अलबत्ता शाम को उनकी ओर से लिखित बयान जारी किया गया, जिसमें मौलाना कल्बे जवाद पर फिर तीखा हमला किया गया था। आजम ने धर्मगुरु को ढोंगी ठहराया और यहां तक कह दिया कि छह दिसम्बर के दिन बेटी की शादी करके देशभर के मुस्लिमों को अपमानित किया। आजम ने हुसैनाबाज र्ट्स्ट से लेकर वक्फ की जायदादों की बिक्त्री करने तक का आरोप भी लगाया। चेतावनी देने के अंदाज में कहा कि जो लोग भाई से भाई को लड़ा रहे हैं, वह अपनी हदें खुद तय करें वरना उनको हद में रखना सरकार की जिम्मेदारी होगी।
बहुत ओछे हो गए हैं आजम: जवाद
अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ मंत्री आजम खां के तीखे बयानों पर मौलाना कल्बे जवाद ने कहा आजम खां बहुत ओछे हो गये हैं। वह गैर मेयारी जुबान का इस्तेमाल कर रहे हैं। मौलाना ने कहा कि आजम रिक्शे, तांगे वालों के नेता हैं और वैसी ही जुबान भी इस्तेमाल करते हैं। पढ़ा-लिखा इंसान बात करे तो उसका जवाब दिया जाए। वह पहले भी धार्मिक लोगों का मजाक उड़ाते रहे हैं। ऐसे इंसान की बातों का जवाब देना मेरे लिए मुनासिब नहीं है। उन्होंने कहा कि जब से मैंने शिया वक्फ बोर्ड के मामलों की जांच सीबीआइ से करवाने की मांग की है, तब से वह बौखलाए हैं। तीन दिन पहले तक खुद आजम खां सीबीआइ जांच की बात कर रहे थे, लेकिन अब वह इसका नाम तक नहीं ले रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।