Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटी में गिरता जा रहा है आतंकियों का मनोबल: पर्रिकर

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 22 Mar 2015 12:14 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में लगातार दूसरे दिन हुए हमले पर देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि आतंकी अपने मनोबल को मजबूत करने के लिए हमले कर रहे हैं।

    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में लगातार दूसरे दिन हुए हमले पर देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि आतंकी अपने मनोबल को मजबूत करने के लिए हमले कर रहे हैं।

    देश की सेना की सक्रियता और सफल अॉपरेशन के आगे आतंकियों का मनोबल गिरता जा रहा है, गिरते मनोबल को मजबूत करने के लिए आतंकी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सांबा सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बाद मनोहर जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हर जगह सेना के जवानों को तैनात करना मुश्किल है। इसके बावजूद भी इस साल 26 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया। उन्होंने कहा कि सेना अपना बेहतर दे रही है साथ ही खुफिया तंत्र भी मजबूत हुआ है।

    बता दें कि जम्मू के सांबा सेक्टर में आज आतंकियों ने आर्मी कैंप पर हमला किया। सेना ने हमले में शामिल दोनों आतंकियों को मार गिराया है। आज सुबह करीब 5 बजकर 50 मिनट पर हुए हमले में आतंकियों ने आर्मी कैंप पर फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके।

    पढ़ेंः कठुआ के बाद सांबा के आर्मी कैंप में हमला, दोनों आतंकी ढेर

    comedy show banner
    comedy show banner