Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' की मंत्री राखी बिड़ला की कार पर हमला

    By Edited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2014 08:09 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी [आप] की नेता और दिल्ली सरकार में महिला और बाल कल्याण मंत्री राखी बिड़ला की कार पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हालांकि हमले में राखी को चोट नहीं आई मगर उनकी कार के शीशे टूट गए। सूत्रों के अनुसार राखी पर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में अज्ञात लोगों ने हमला किया। हमले के बाद राखी ने कहा कि वे इस तरह के हमले से घबराने वाली नहीं हूं। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मंगोलपुरी थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी [आप] की नेता और दिल्ली सरकार में महिला और बाल कल्याण मंत्री राखी बिड़ला की कार पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हालांकि हमले में राखी को चोट नहीं आई मगर उनकी कार के शीशे टूट गए। सूत्रों के अनुसार राखी पर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में अज्ञात लोगों ने हमला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले के बाद राखी ने कहा कि वे इस तरह के हमले से घबराने वाली नहीं हूं। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मंगोलपुरी थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।

    पढ़ें: अब देश भर में 'मैं भी आम आदमी' अभियान

    राखी बिड़ला [मंत्री]

    विभाग-महिला व बाल कल्याण, समाज कल्याण, भाषाएं।

    विधानसभा क्षेत्र - मंगोलपुरी

    आयु-26 वर्ष

    शिक्षा- पत्रकारिता व जनसंचार में एमए

    व्यवसाय-चुनाव लड़ने से पहले एक निजी चैनल में पत्रकार

    संपत्ति-51,150 तथा कोई अचल संपत्ति नहीं

    वाहन-कोई नहीं

    परिचय - सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर वाल्मीकि समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिए भी काम करती हैं। वाल्मीकि समुदाय से संबंध रखने वाली राखी के पिता लंबे समय तक कांग्रेस में रहे, लेकिन 2011 में जनलोकपाल आंदोलन के दौरान उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया।

    मंत्री बनाए जाने का कारण-

    दिल्ली सरकार के मजबूत मंत्री माने जाने वाले राजकुमार चौहान को 26 वर्षीय राखी ने पराजित किया। केजरीवाल की कैबिनेट में सबसे युवा तथा एक मात्र महिला मंत्री।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर