Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब देश भर में 'मैं भी आम आदमी' अभियान

    By Edited By:
    Updated: Sun, 05 Jan 2014 07:39 PM (IST)

    दिल्ली में सरकार बना कर सभी को अचंभित करने वाली आम आदमी पार्टी [आप] ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। पार्टी ने देश भर में अपना पंजीकृत कैडर बनाने का अभियान शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए इस महीने की 10 तारीख से एक पखवारे तक 'मैं भी आम आदमी' नाम से राष्ट्रीय अभियान शुरू किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने और हिसाब-किताब के झंझट से बचने के लिए पार्टी ने दस रुपये की सदस्यता शुल्क को भी खत्म करने का फैसला किया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। दिल्ली में सरकार बना कर सभी को अचंभित करने वाली आम आदमी पार्टी [आप] ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। पार्टी ने देश भर में अपना पंजीकृत कैडर बनाने का अभियान शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए इस महीने की 10 तारीख से एक पखवारे तक 'मैं भी आम आदमी' नाम से राष्ट्रीय अभियान शुरू किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने और हिसाब-किताब के झंझट से बचने के लिए पार्टी ने दस रुपये की सदस्यता शुल्क को भी खत्म करने का फैसला किया है। दिल्ली के बाद पड़ोसी राज्य हरियाणा की सभी लोक सभा और विधान सभा सीटों पर भी पार्टी ने चुनाव लड़ने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में रविवार को हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगले लोक सभा चुनावों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले हुए। बैठक के बाद पार्टी की तरफ से यह साफ कर दिया गया कि सभी लोक सभा सीटों पर प्रतिद्वंदी नहीं उतारा जाएगा। लेकिन कितने सीटों पर पार्टी चुनौती पेश करेगी, इसका फैसला सदस्यता अभियान आदि के परिणाम देखने के बाद ही किया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। पार्टी कम से कम 20 राज्यों में चुनाव लड़ेगी।

    पढ़ें : लोकसभा चुनाव लड़ने से केजरीवाल का इन्कार

    आप दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा की तैयारियों में भी जुट गई है। यादव के मुताबिक, हम हरियाणा में लोक सभा की सभी 10 और विधान सभा की 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा में चुनाव अक्टूबर, 2014 में संभावित है, लेकिन चर्चा है कि राज्य सरकार उसके पहले भी विधान सभा भंग कर चुनाव करा सकती है। पार्टी को उम्मीद है कि दिल्ली की सफलता को इसके पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी दोहराया जा सकेगा।

    यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद देश भर में आप को लेकर लोगो ने जो उत्साह व जिज्ञासा दिखाई है उसे सही दिशा देने की जरूरत है। यही वजह है कि पार्टी पूरे देश में 'मैं भी आम आदमी' अभियान शुरू करने जा रही है। 10 से 26 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को निशुल्क पार्टी सदस्य बनाया जाएगा।

    एक तरह से पार्टी इस अभियान के जरिये राष्ट्रीय स्तर पर सच्चाई जानने की कोशिश करेगी। अभियान की अगुवाई पार्टी के एक अन्य नेता गोपाल राय करेंगे। लोक सभा के लिए घोषणा पत्र बनाने व अन्य रणनीति बनाने के लिए पंकज गुप्ता, संजय सिंह और यादव को मिला कर एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। मार्च में पार्टी घोषणा पत्र जारी करेगी। दिल्ली की तर्ज पर हर संसदीय क्षेत्र की अपनी घोषणा पत्र जारी करने की भी कोशिश होगी। लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची 15 दिनों के भीतर जारी की जाएगी। लोक सभा चुनाव लड़ने का कोई भी इच्छुक व्यक्ति आप की नुमाइंदगी के लिए आवेदन कर सकता है। पहले उक्त तीन सदस्यीय समिति उसका आकलन करेगी और फिर चयनित सूची अंतिम फैसला के लिए राजनीतिक सलाहकार समिति को भेजी जाएगी।

    पढ़ें : त्वरित टिप्पणी..और बैकफुट पर आ गए केजरीवाल

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर