Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनावी हिंसा: बेदी के कार्यालय व आप उम्‍मीदवार पर हमला

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Tue, 03 Feb 2015 10:49 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग अब हिंसक हमलों और झड़प का रूप लेती जा रही है। बताया जा रहा है कि जहां एक ओर भाजपा की मुख्‍यमंत्री पद की उम्‍मीदवार किरण बेदी के कार्यालय पर हमला हुआ है, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की प्रत्‍याशी सरिता देवी पर

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग अब हिंसक हमलों और झड़प का रूप लेती जा रही है। बताया जा रहा है कि जहां एक ओर भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के कार्यालय पर हमला हुआ है, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सरिता देवी पर हमला हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण बेदी के कार्यालय पर हमले की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। किरण ने कल शाम को अपने कार्यालय पर हुए हमले की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि 'कृष्णा नगर में मेरे कार्यालय पर हमला हुआ है। हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं। मैं अपनी रैली को अधूरा छोड़कर वापस लौट रही हूं।'

    पढ़ें - "किरण बेदी इमानदार, लेकिन गलत हाथों का मोहरा बनी"

    हालांकि हमलावरों का अभी पता नहीं लग पाया है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के मुताबिक वकीलों के एक गुट ने किरण बेदी के कार्यालय पर हमला किया है। वैसे वो राजनीतिक हमले की आशंका भी जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि हमले में 11 लोग घायल हुए हैं। गौरतलब है कि किरण बेदी दिल्ली के कृष्णानगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। यहीं पर बेदी का चुनाव कार्यालय भी है।

    वहीं दूसरा हमला आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सरिता देवी पर हुआ। रोहतास नगर से चुनावी प्रचार कर लौट रही सरिता देवी पर हमला हुआ। हमलावरों ने उनके कार के शीशे तोड़ दिए, हालांकि सरिता सिंह को कोई चोट नहीं आई।

    हमले की जानकारी देते हुए सरिता सिंह ने बताया कि 'हमलावर पीछे से आए और मेरे कार के शीशे पर पीछे से हमला किया, जिससे कार का शीशा टूट गया। इसके बाद हमलावरों ने कार का गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन गेट लॉक होने के कारण नहीं खुला।'

    पढ़ें - बेदी के चुनाव मैनेजर ने सुबह दिया इस्तीफा, शाम को वापस

    दिल्ली चुनाव की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें