Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादों में असमिया अखबार: मार्शल आर्ट करती मुस्लिम लड़की को बताया ‘जिहादी’

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2016 01:33 PM (IST)

    असम के एक अखबार के फ्रंट पेज पर 2014 के ‘नेशनल गर्ल चाइल्‍ड डे’ के अवसर पर मुस्‍लिम लड़की की मार्शल आर्ट करती हुई एक तस्‍वीर का उपयोग किया गया है और उसे आतंकी के तौर पर दिखाया ह

    नई दिल्ली। इस्लामिक स्टेट द्वारा दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आतंकी घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए, यही बहस छिड़ी है कि आतंक का जन्म इस्लाम से हो रहा है या नहीं... ऐसे में असम के एक अखबार ने अपने मुख्य पेज पर 2014 में हुए एक आयोजन के दौरान मुस्लिम लड़की द्वारा मार्शल आर्ट के कौशल प्रदर्शन की तस्वीर को छाप दिया और लड़की को जिहादी करार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम के अखबार, असमिया प्रतिदिन के 11 जुलाई के एडीशन में फ्रंट पेज पर मार्शल आर्ट करती एक मुस्लिम लड़की की तस्वीर का उपयोग किया गया है, और इस किशोरी को जिहादी बताया गया है। जबकि यह तस्वीर 2014 में 'नेशनल गर्ल चाइल्ड डे' के आयोजन के दौरान ली गयी थी।

    प्रेस टीवी के पास हैदराबाद के 2014 के इस इवेंट का वीडियो है जहां काफी सारी मुस्लिम लड़कियां मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर रही हैं। उस दिन 10 साल की उम्र की लड़कियों ने वोविनाम (वियतनाम का मार्शल आर्ट) परफार्म किया था।

    अलकायदा ने फिर की भारत के मुस्लिम युवाओं को भड़काने की कोशिश

    असमिया प्रतिदिन के 11 जुलाई के एडिशन का फ्रंट पेज ट्वीट करते हुए वकील, अमन वदुद ने कहा है कि हैदराबाद स्कूल की लड़कियां नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया था और असमिया अखबार ने इन्हें जिहादी के तौर पर दिखाया है।

    इंडिया टुडे के अनुसार, जब इस मामले की जांच के लिए अखबार की वेबसाइट पर 11 जुलाई के इ-पेपर को भी देखा गया तो बात सच निकली।

    सामने आया जमीन में दफन आइएसआइएस के 'सुरंगों का नेटवर्क'