उन्नाव: एएसआई ने खत्म की खजाने की खोज
एक हजार टन सोना की तलाश में लगी एएसआई की टीम ने आखिरकार हाथ खड़े कर दिए। उन्नाव के डौंडिया खेड़ा के राजा राव रामबक्श के किले में बीते तीन दिन से खुदाई नहीं हो रही थी, लेकिन सोमवार को एएसआई की टीम के निर्देश पर मजदूरों ने दोनों ब्लाक के गड्ढ़ों को भरने का काम शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि इन गड्ढ़ों को भरने के बाद एएसआई की टीम उन सभी चीजों को संरक्षित कर लेगी जो उनको किले की दो ब्लाक की खोदाई में मिले थे।
लखनऊ। एक हजार टन सोना की तलाश में लगी एएसआई की टीम ने आखिरकार हाथ खड़े कर दिए। उन्नाव के डौंडिया खेड़ा के राजा राव रामबक्श के किले में बीते तीन दिन से खुदाई नहीं हो रही थी, लेकिन सोमवार को एएसआई की टीम के निर्देश पर मजदूरों ने दोनों ब्लाक के गड्ढ़ों को भरने का काम शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि इन गड्ढ़ों को भरने के बाद एएसआई की टीम उन सभी चीजों को संरक्षित कर लेगी जो उनको किले की दो ब्लाक की खोदाई में मिले थे।
पढ़ें: 'हटो अब हमें करने दो' तुम्हें खजाना नहीं मिलेगा
गौरतलब है कि संत शोभन सरकार ने दावा किया था कि उन्होंने एक सपना देखा है कि राजा के किले में एक हजार टन सोना दबा है। जिसको खोजने से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी। इसके बाद एएसआई व जीएसआई की टीमों ने क्षेत्र का सर्वेक्षण कर 18 अक्टूबर को यहां पर खोदाई का काम शुरू कर दिया। जब अपेक्षित सफलता नहीं मिली तो 29 अक्टूबर से काम की गति धीमी होती चली गई। खोदाई का काम शुरू करवाने में केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत ने भी काफी अहम भूमिका अदा की थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।