नहीं थमे आशुतोष के आंसू, कहा- तुम्हारे पिता के सुसाइड का गुनहगार मैं
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष एक समाचार चैनल के लाइव शो में बहस के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े। शुक्रवार को किसान गजेंद्र की मौत पर एक चैनल में चल रही बहस ...और पढ़ें

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष एक समाचार चैनल के लाइव शो में बहस के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े। शुक्रवार को किसान गजेंद्र की मौत पर एक चैनल में चल रही बहस में उम्मीद की जा रही थी कि आप के नेता आशुतोष आज अपनी पार्टी का पक्ष रखेंगे, लेकिन गजेंद्र की बेटी को देख आशुताेष भावुक हो गए। बहस के दौरान आशुतोष के आंसू थम नहीं रहे थे। वह रोये ही जा रहे थे।
मुझे माफ कर देना बिटिया
गजेंद्र की बेटी मेघा से बात करते-करते वह फफक कर रोने लगे। उन्होंने मेघा से कहा बेटी मुझे माफ कर देना हम लोग आपके पिता को नहीं बचा सके। मैं और आप के नेता तुम्हारे गुनहगार हैं। यह बात उन्होंने दर्जनों बार दोहराई। उनको रोता देख ऐसा लगा मानो मेघा खुद अपना दुख दर्द भूल गई हो। वह भी हक्का बक्का खड़ी खामोशी से उन्हें टीवी पर निहारती रही।
राजनीतिज्ञों को दी नसीहत
उन्हाेंने राजनीतिज्ञों को नसीहत दी कि आप लोग इस मामले में राजनीति नहीं करें। यह गंदी राजनीति है। हम राजनीति में इसलिए नहीं आए थे। उन्होंने कहा कि मैं मान रहा हूं कि हम इन्सान हैं हमसे गलती होती है। हमसे गलती हुर्इ भी लेकिन हम पर इलजाम मत लगाएं। कांग्रेस और भाजपा को उन्होंने इस तरह की राजनीति से बाज आने की अपील की।
अगर दोषी पाया गया तो शूली पर चढ़ा दें
बहस के दौरान आशुतोष ने रोते हुए कहा कि हमने पूरी जिंदगी न्याय की लड़ाई लड़ी है। हम पर ही आरोप लगा रहे है, कि आप लोगों ने हत्या के लिए गजेंद्र को उकसाया है। आप जांच कराएं अगर हम दोषी हैं तो हमें सूली पर चढ़ा दीजिए।
यह पत्रकारिता नहीं है
उन्होंने कहा यह पत्रकारिता बंद कीजिए। यह पत्रकारिता नहीं है। यह कतर्इ पत्रकारिता नहीं है। हमें मालूम है पत्रकारिता क्या होती है। हम भी पत्रकार रहे हैं, पर इस तरह की पत्रकारिता मैंने नहीं की है। प्लीज आप लोग इस तरह की पत्रकारिता नहीं करें।
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जंतर-मंतर पर आप की किसान रैली के दौरान गजेंद्र ने पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना के दो दिन बाद आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उस घटना के लिए माफी मांगी है। इससे पहले भी अपने एक शो के दौरान कार्यक्रम में आशुतोष सीधे प्रसारण में रो पड़े थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।