Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसाराम बापू पर दुष्कर्म का मुकदमा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 22 Aug 2013 05:37 AM (IST)

    संत आसाराम बापू व उनके तीन अनुयायियों पर 17 वर्षीय नवयुवती ने आश्रम में दुष्कर्म का आरोप लगाया है। कमला मार्केट थाना पुलिस ने इस संबंध में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला चूंकि जोधपुर का है, इसलिए केस राजस्थान स्थानांतरित कर दिया गया।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। संत आसाराम बापू व उनके तीन अनुयायियों पर 17 वर्षीय नवयुवती ने आश्रम में दुष्कर्म का आरोप लगाया है। कमला मार्केट थाना पुलिस ने इस संबंध में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला चूंकि जोधपुर का है, इसलिए केस राजस्थान स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने नवयुवती का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज कराया। अधिकारियों की मानें तो जिन सात धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, उसमें आरोपियों की गिरफ्तारी पक्की है। बापू के प्रवक्ता इसे उनकी छवि बिगाड़ने की साजिश करार दे रहे हैं। इस बीच, जोधपुर स्थित आश्रम को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: विवादों के बापू हैं आसाराम

    पढ़ें : बापू पर चलेगा मुकदमा

    पीड़ित नवयुवती मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता पिछले दस साल से आसाराम के भक्त थे। इस वजह से उन्होंने अपनी बेटी को पांच साल पहले सातवीं कक्षा में आसाराम के छिंदवाड़ा, पाल गांव स्थित गुरुकुल में दाखिला दिलवाया था। अब वह 12वीं में पढ़ रही है।

    शिकायत में कहा गया कि कुछ दिनों पहले नवयुवती की तबीयत खराब होने पर गुरुकुल प्रबंधन ने उसके परिजनों को सूचना दी। पिता जब वहां पहुंचे तो उनसे कहा गया कि बेटी के स्वास्थ्य में सुधार है, लेकिन उसके इलाज के लिए झाड़-फूंक और अनुष्ठान की जरूरत है। अनुष्ठान खुद बापू ही करेंगे। वह इस समय जोधपुर के पास मठाई गांव में एक आश्रम में ठहरे हुए हैं। परिजन बेटी को आश्रम में बापू के पास छोड़कर घर लौट आए।

    आरोप है कि 14 अगस्त की रात आसाराम ने अपने तीन अनुयायियों के साथ नवयुवती से दुष्कर्म किया। किसी से बताने पर माता-पिता समेत उसे मारने की धमकी भी दी। घर लौटने पर उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। आक्रोशित घर वाले इन दिनों दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रहे आसाराम के समागम में उनसे मिलने पहुंचे। जब उन्हें नहीं मिलने दिया गया तो वे सीधे कमला मार्केट थाने पहुंच गए और आसाराम को गिरफ्तार करने के नारे लगाने लगे। दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलने पर जोधपुर पुलिस ने आश्रम को अपने कब्जे में ले लिया, ताकि सुबूतों से छेड़छाड़ न किया जा सके।

    इस मामले में बापू के प्रवक्ता सुनील वानखेड़े का कहना है कि 'जब घटना राजस्थान की है तो केस दिल्ली में दर्ज कराने का क्या मतलब है? सच तो यह है बापू 11 अगस्त को ही जोधपुर से चले गए थे।'

    गौरतलब है कि आसाराम बापू का विवादों से पुराना नाता रहा है। गत दिसंबर में दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती के खिलाफ दिए गए बयान पर उनकी खूब आलोचना हुई थी। उन्होंने कहा था कि अगर पीड़ित युवती आरोपियों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती या फिर उन्हें भैया कहकर पुकारती तो शायद वे उसके साथ अत्याचार नहीं करते। उन्होंने युवती के चरित्र पर भी सवाल उठाए थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर