बिजली की गुल तो कर देंगे लाइसेंस रद: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बिजली कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें बिजली की निर्बाध आपूर्ति जारी रखनी होगी, नहीं तो उनके लाइसेंस तक रद किए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कैग की जांच से नाराज निजी बिजली कंपनियों ने दिल्ली सरकार पर पलटवार करते हुए कहा था कि धन की क

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बिजली कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें बिजली की निर्बाध आपूर्ति जारी रखनी होगी, नहीं तो उनके लाइसेंस तक रद किए जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कैग की जांच से नाराज निजी बिजली कंपनियों ने दिल्ली सरकार पर पलटवार करते हुए कहा था कि धन की कमी की वजह से वह पूरे 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने में असमर्थ हैं। इसलिए सोमवार से आठ से दस घंटे की बिजली कटौती करनी पड़ सकती है। यदि सोमवार से बिजली कटौती हुई तो इसका सबसे अधिक असर पूर्वी दिल्ली और मध्य दिल्ली में दिखने को मिलेगा।
पढ़े: सोमवार से 10 घंटे गुल रह सकती है बिजली
बहुत महंगी पड़ेगी केजरीवाल की सस्ती बिजली
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।