केजरीवाल ने उपराज्यपाल के समक्ष कराई विधायकों की परेड
दिल्ली में जल्द से जल्द चुनाव कराने के मकसद से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की। केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों की परेड कराते हुए उपराज्यपाल के समक्ष यह दावा किया कि उनका कोई भी विधायक किसी अन्य दल के साथ मिलकर सरकार बनाने की जोड़तोड़ में नहीं लगा है।
नई दिल्ली। दिल्ली में जल्द से जल्द चुनाव कराने के मकसद से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की। केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों की परेड कराते हुए उपराज्यपाल के समक्ष यह दावा किया कि उनका कोई भी विधायक किसी अन्य दल के साथ मिलकर सरकार बनाने की जोड़तोड़ में नहीं लगा है।
उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि अन्य सभी दलों व विधायकों से बात करने के बाद राष्ट्रपति महोदय को विचारार्थ एक रिपोर्ट भेजेंगे। उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम एलजी से मिले। उपराज्यपाल महोदय को बताया गया कि हमारा कोई भी विधायक कहीं नहीं जा रहा है। कांग्रेस भी अपने सभी विधायकों की परेड मीडिया के समक्ष करा चुकी है। इसलिए हम लोगों ने एलजी से पूछा कि किस फार्मूला के तहत दिल्ली में सरकार बनेगी? लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं था। केजरीवाल ने यह भी कहा कि विधानसभा भंग करने में देरी की वजह से खरीद फरोख्त को बढ़ावा मिल रहा है।
राजेश गर्ग नहीं पहुंचे उपराज्यपाल से मिलने
उपराज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे आप के विधायकों में रोहिणी से एमएलए राजेश गर्ग शामिल नहीं थे। जब उनसे इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि किसी मामले के सिलसिले में रोहिणी अदालत में उनकी तारीख थी, इसलिए मुलाकात के लिए नहीं पहुंच सके। वह पार्टी के साथ हैं।
महात्मा गांधी की समाधि पहुंच कर की प्रार्थना
उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ राजघाट पहुंचे। वहां सभी लोग बापू की समाधि के समक्ष बैठ गए और लगभग दो घंटे तक प्रार्थना करने के बाद चले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।