Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने उपराज्यपाल के समक्ष कराई विधायकों की परेड

    By Edited By:
    Updated: Mon, 21 Jul 2014 11:05 PM (IST)

    दिल्ली में जल्द से जल्द चुनाव कराने के मकसद से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की। केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों की परेड कराते हुए उपराज्यपाल के समक्ष यह दावा किया कि उनका कोई भी विधायक किसी अन्य दल के साथ मिलकर सरकार बनाने की जोड़तोड़ में नहीं लगा है।

    नई दिल्ली। दिल्ली में जल्द से जल्द चुनाव कराने के मकसद से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की। केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों की परेड कराते हुए उपराज्यपाल के समक्ष यह दावा किया कि उनका कोई भी विधायक किसी अन्य दल के साथ मिलकर सरकार बनाने की जोड़तोड़ में नहीं लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि अन्य सभी दलों व विधायकों से बात करने के बाद राष्ट्रपति महोदय को विचारार्थ एक रिपोर्ट भेजेंगे। उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम एलजी से मिले। उपराज्यपाल महोदय को बताया गया कि हमारा कोई भी विधायक कहीं नहीं जा रहा है। कांग्रेस भी अपने सभी विधायकों की परेड मीडिया के समक्ष करा चुकी है। इसलिए हम लोगों ने एलजी से पूछा कि किस फार्मूला के तहत दिल्ली में सरकार बनेगी? लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं था। केजरीवाल ने यह भी कहा कि विधानसभा भंग करने में देरी की वजह से खरीद फरोख्त को बढ़ावा मिल रहा है।

    राजेश गर्ग नहीं पहुंचे उपराज्यपाल से मिलने

    उपराज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे आप के विधायकों में रोहिणी से एमएलए राजेश गर्ग शामिल नहीं थे। जब उनसे इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि किसी मामले के सिलसिले में रोहिणी अदालत में उनकी तारीख थी, इसलिए मुलाकात के लिए नहीं पहुंच सके। वह पार्टी के साथ हैं।

    महात्मा गांधी की समाधि पहुंच कर की प्रार्थना

    उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ राजघाट पहुंचे। वहां सभी लोग बापू की समाधि के समक्ष बैठ गए और लगभग दो घंटे तक प्रार्थना करने के बाद चले गए।

    पढ़ें: भाजपा ने केजरीवाल पर ठोका एक करोड़ का दावा

    पढ़ें: केजरीवाल ने राजनीति के स्तर को गिराया: लवली

    comedy show banner
    comedy show banner