Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुण जेटली बने एशिया के 'फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर'

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 14 Oct 2015 05:49 AM (IST)

    वित्त मंत्री अरुण जेटली 'फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर, एशिया' चुने गए हैं। उनका यह चुनाव लंदन की प्रतिष्ठित पत्रिका 'इमर्जिग मार्केट्स' ने किया है।

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली 'फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर, एशिया' चुने गए हैं। उनका यह चुनाव लंदन की प्रतिष्ठित पत्रिका 'इमर्जिग मार्केट्स' ने किया है।

    पत्रिका ने कहा कि बीते डेढ़ साल में भारत की आर्थिक सफलता को देखते हुए जेटली यह अवार्ड पाने के हकदार हैं। भारत की आर्थिक सफलता का श्रेय अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को दिया गया है लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली भी इसके हकदार हैं। भारत ने आज जो हासिल किया है वह उनके फैसलों के बिना हासिल करना संभव नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमर्जिग मार्केट ने 2010 में तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ दर ईयर, एशिया चुना था। राजन को पिछले साल सेंट्रल बैंक गवर्नर ऑफ द ईयर चुना गया था।

    पढ़ेंः केंद्र ने जीएसटी मॉडल बिल राज्यों को भेजा

    वित्त मंत्री अरुण जेटली का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में भारत ने विकास दर के मामले मंे चीन को पीछे छोड़ा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि चालू वर्ष में भारत की विकास दर साढ़े सात प्रतिशत रहेगी। साथ ही वर्ष 2015 में एफडीआइ प्राप्त करने के मामले भी भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही वित्त मंत्रालय के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री जन धन योजना की भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना हुई है।

    वित्त मंत्री मंगलवार को ही पेरु की राजधानी लीमा में आयोजित आइएमएफ की बैठक में शामिल होकर स्वदेश लौटे हैं। वहां उन्होंने आइएमएफ में सुधार की जरूरत पर जोर दिया।

    पढ़ेंः वित्त मंत्री ने विश्व बैंक में सुधारों पर जोर दिया