Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली में एक साल में बढ़े पौने 12 लाख मतदाता

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jan 2015 08:55 AM (IST)

    दिल्ली में पिछले एक साल में मतदाताओं की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 11,85,251 मतदाता बढ़ गए हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण कुमार ने सोमवार को मतदाता सूची, 2015 को जारी किया है। इसके अनुसार दिल्ली में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 1,30,85,251 हो गई है।

    नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। दिल्ली में पिछले एक साल में मतदाताओं की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 11,85,251 मतदाता बढ़ गए हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण कुमार ने सोमवार को मतदाता सूची, 2015 को जारी किया है। इसके अनुसार दिल्ली में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 1,30,85,251 हो गई है। दिसंबर, 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता 1.19 करोड़ थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटर आइडी के लिए जागरूकता अभियान

    जिन लोगों के नाम सूची में नहीं हैं वे दोबारा आवेदन कर सकते हैं। चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि मतदाता अपना नाम दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर जांच लें। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार से अभियान चलाया जाएगा। साहित्य कला परिषद के सहयोग से चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन कार्यालय भी फेसबुक अकाउंट शुरू करेगा।

    25 दिनों में बढ़े 1.6 लाख मतदाता

    पिछले साल अक्टूबर में ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने जागरूकता अभियान चलाया, जिसका असर रहा कि 15 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच 25 दिनों में 1,59,854 मतदाता बढ़े।

    88,000 बोगस मतदाता!

    दिल्ली में 88 हजार बोगस मतदाता हो सकते हैं। ये ऐसे मतदाता हैं जिन्हें चुनाव आयोग ने जांच के दायरे में रखा है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से तैयार की गई एबसेंट, शिफ्टेड एंड डुप्लीकेट (एएसडी) लिस्ट में 65 हजार मतदाता शामिल किए गए हैं। इनमें से 50 हजार मतदाताओं के नाम नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। बाकी 15 हजार नामों को विभिन्न स्तरों पर जांचा-परखा जा रहा है।

    दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) चंद्रभूषण कुमार का कहना है कि वोटर रीविजन के दौरान शक के दायरे में आए 88 हजार वोटरों को बोगस नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने इन मतदाताओं को डुप्लीकेट कहा है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए एक साफ्टवेयर भी जारी किया गया है। कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजनीतिक दलों की ओर से बोगस वोटरों को लेकर की गई शिकायत का मामला दिल्ली हाई कोर्ट में विचाराधीन है। सीईओ कार्यालय इस संबंध में हाई कोर्ट में अपना जवाब दे चुका है।

    सबसे अधिक मतदाता वाला विधानसभा क्षेत्र: मटियाला 3,39,686

    सबसे कम मतदाता वाला विधानसभा क्षेत्र : चांदनी चौक11,12,739

    जनवरी, 2015 में दिल्ली की अनुमानित जनसंख्या11.86 करोड़

    12014 के लोकसभा चुनाव में थे कुल मतदाता 1.27 करोड़


    पढ़ें : दिल्ली में चुनाव फरवरी में संभव, घोषणा इसी हफ्ते

    पढ़ें : फर्जी मतदाता केस : दिल्ली में चुनाव पर रोक से कोर्ट का इन्कार

    comedy show banner
    comedy show banner