पुंछ में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, गोलाबारूद बरामद
सेना व पुलिस के जवानों को सूचना मिली कि जंगल में आतंकियों ने अपना ठिकाना बनाया है। सूचना मिलने के बाद सेना व पुलिस के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
जागरण संवाददाता, पुंछ। जिले की सुरनकोट तहसील के जंगल में सेना व पुलिस के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त कर भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया। इसके बाद सेना व पुलिस के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया।
सेना व पुलिस के जवानों को सूचना मिली कि जंगल में आतंकियों ने अपना ठिकाना बनाया है। सूचना मिलने के बाद सेना व पुलिस के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें- SC का मांझा पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण का प्रतिबंध हटाने से इंकार
इसके तहत सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकियों द्वारा बनाए गए ठिकाने को ध्वस्त कर दो एके 56 राइफलें, दो पिस्टल, पिस्टल की तीन मैगजीन, पिस्टल की दो गोलियां, दो मोर्टार बम, चार ग्रेनेड, 10 एके राइफल की मैगजीनें, 302 एके राइफल की गोलियां, 88 एलएमजी राइफल की गोलियां व पीका राइफल की 12 गोलियां बरामद की है। इसके बाद क्षेत्र में आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।