Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत तीन की मौत

    By anand rajEdited By:
    Updated: Wed, 01 Oct 2014 12:38 PM (IST)

    रेल हादसे के बाद अब एक और बुरी खबर। बरेली में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

    Hero Image

    बरेली। रेल हादसे के बाद अब एक और बुरी खबर। बरेली में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्टूबर महीने की शुरूआत होते ही लगातार हुए दो हादसों ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। एक ओर बीती रात गोरखपुर में दो ट्रेनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 12 लोगों की मौत और 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं बरेली में बुधवार सुबह सेना एक हेलिकॉप्टर उड़ान भरते ही क्रैश हो गया। बुधवार सुबह लगभग 7.40 बजे जाट रेजिमेंट सेंटर का हेलिकॉप्टर पंख टूटने से तीन सौ मीटर की ऊंचाई से नीचे आ गिरा, जिससे इसमें सवार मेजर अभिजित थापा, मेजर बीरयानी व कैप्टन विकास की मौके पर ही मौत हो गई। मारे गए एक अधिकारी का परिवार यहीं है, जबकि दो अन्य के परिवारों को सेना ने सूचना भेज दी है।

    कैंट इलाके के गांव भरतौल इलाके में हुए इस हादसे के बाद सेना के अधिकारियों समेत एसपी सिटी भी घटनास्थल पर पहुंच गए है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। हादसे की जांच के लिए दिल्ली से भी आर्मी विंग की टीम पहुंच गई है। हादसाग्रस्त हेलिकॉप्टर का नाम चीता बताया जा रहा है जो 23 साल पुराना था।

    बता दें कि लगभग एक माह पूर्व भी बरेली से सीतापुर जाते समय वायुसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी। इसकी जांच रिपोर्ट में 15 मिनट के अंदर ही क्रैश होकर हेलिकॉप्टर के जलने की पुष्टि हुई थी।

    बरेली में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, देखें तस्वीरें

    पढ़ें: गोरखपुर रेल हादसे में 12 की मौत, रेलवे ने किया मुआवजे का एलान

    पढ़ें: चंडीगढ़ में एयरफोर्स विमान की क्रैश लैंडिंग, सभी सुरक्षित