आरोप हुए गंभीर तो बेनामी शिकायतों पर भी हो सकती है जांच: सीवीसी
गंभीर आरोपों वाली बेनामी शिकायतों पर गौर किया जा सकता है। इस बात की जानकारी सीवीसी केवी चौधरी ने दी है।
नई दिल्ली (प्रेट्र)। केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) केवी चौधरी ने गुरुवार को कहा कि बेनामी शिकायतों पर भी गौर किया जा सकता है, बशर्ते कि उनमें लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हों। उन्होंने हालांकि आगाह भी किया कि यह ध्यान रखना होगा कि ऐसी शिकायत किसी अधिकारी का करियर खराब करने की मंशा से तो नहीं की गई है।
आमतौर पर सीवीसी किसी सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार से जुड़ी बेनामी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं करता। राजधानी में उद्योग संगठनों से जुड़े एक कार्यक्रम में चौधरी ने कहा, यदि बेनामी शिकायतों में दिए गए तथ्य ऐसे हैं कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता तो मैं इसके हक में हूं कि ऐसी शिकायतों पर गौर कर जांच-पड़ताल की जानी चाहिए। लेकिन, मैं आगाह करना चाहूंगा कि इसका यह मतलब नहीं कि किसी के भी खिलाफ फाइल खोल दी जाए और इसके चलते जांच लंबित होने के नाम पर उसकी प्रोन्नति ही टाल दी जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।