Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी को मेरे नाम से एलर्जी : अन्ना

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Thu, 26 Feb 2015 04:57 PM (IST)

    सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि देश में बदलाव की शुरुआत वे ही कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी में कोई अंतर नहीं है, दोनों सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं। मोदी को तो मेरे नाम से एलर्जी

    बिजनौर। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि देश में बदलाव की शुरुआत वे ही कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी में कोई अंतर नहीं है, दोनों सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं। मोदी को तो मेरे नाम से एलर्जी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्ना ने जीवन विद्या प्रतिष्ठान में वार्षिकोत्सव पर हुई गोष्ठी में केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिन उम्मीदों से आई थी, वे तो पूरी तरह धराशायी हो गई हैं। सरकार अपना कोई भी वादा पूरा नहीं कर रही है।

    अन्ना ने भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करते हुए कहा कि किसान मालिक है। उसकी मर्जी के बिना उसकी भूमि को कोई नहीं ले सकता। लेकिन केंद्र सरकार इस बारे में अध्यादेश लाकर लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली है। अन्ना ने कहा कि युवाओं पर ही देश निर्माण की जिम्मेदारी है।

    कार्यक्रम में चिंतक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक गोविंदाचार्य ने कहा कि विदेशी ताकतें हमारे देश को खोखला कर रही हैं। उन्होंने विदेशी का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाने पर बल दिया।

    पढ़ेंः लोगों में भ्रम फैला रही केंद्र सरकारः अन्ना