जंतर-मंतर पर आज अन्ना के साथ मंच साझा करेंगे केजरीवाल
भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के मुद्दे पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर दो दिन के अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र भवन में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और अपने पुराने सहयोगी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस मौके पर केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। अन्ना और
नई दिल्ली। भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के मुद्दे पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर दो दिन के अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र भवन में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और अपने पुराने सहयोगी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस मौके पर केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।
अन्ना और केजरीवाल के बीच मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल मंगलवार को अन्ना के साथ मंच साझा करेंगे। इससे पहले केजरीवाल ने अन्ना के आंदोलन का हिस्सा बनने की मंशा जताई थी। वहीं अन्ना ने कहा था कि वह केजरीवाल, राहुल गांधी या किसी अन्य राजनेता के साथ मंच साझा नहीं करेंगे।
भूमि अधिग्रहण बिल पर अन्ना की हुंकार से गूंजा जंतर-मंतर
अन्ना और केजरीवाल के बीच आखिरी मुलाकात रालेगण सिद्धी में उस वक्त मुलाकात की थी जब केजरीवाल ने नई पार्टी बनाकर सियासत में कदम रखा था। सियासत से दूर रहने वाले अन्ना ने उस वक्त केजरीवाल को अपना नाम और तस्वीर तक इस्तेमाल न करने की हिदायत दे डाली थी। अब जबकि केजरीवाल दूसरी बार दिल्ली के सीएम पद पर काबिज हुए हैं तो अन्ना के रुख में केजरीवाल के प्रति काफी नरमी देखने को मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।