Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विदेशी एजेंट बन देश के विकास में बाधा डाल रहे अन्ना'

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Mar 2015 06:38 PM (IST)

    समाजसेवी अन्ना हजारे की बेदाग छवि खतरे में पड़ गई है। उन्हें विदेशी एजेंट बताने के साथ यह भी कहा गया है कि वे विदेशी ताकतों के हाथों में है।

    भोपाल। समाजसेवी अन्ना हजारे की बेदाग छवि खतरे में पड़ गई है। उन्हें विदेशी एजेंट बताने के साथ यह भी कहा गया है कि वे विदेशी ताकतों के हाथों में है। अन्ना को विदेशी एजेंट बताया है बीजेपी की पत्रिका ने। मध्य प्रदेश बीजेपी की पत्रिका चरैवेति में अन्ना की आलोचना की गई है। पत्रिका का यह लेख पढ़कर बीजेपी के नेताओं ने भी इसका समर्थन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेख में अन्ना की संस्था का आधार विदेशी चंदा को बताया गया है। इस लेख के बचाव में राज्य बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने कहा कि विदेशी चंदों से चलने वाली ताकतें अन्ना का इस्तेमाल कर रही हैं।

    लेख में स्पष्ट कहा गया है कि अन्ना देश के उन एनजीओ के चेहरे हैं जिन्हें विदेशी चंदा चला रहा है और ये एनजीओ समूह देश की विकास योजनाओं में हमेशा बाधा डालते रहे हैं।

    वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अन्ना पर छपे इस लेख का विरोध किया है। कांग्रेस ने अन्ना पर लिखे इस लेख को शर्मनाक बताते हुए मांग की है कि मोदी को देशभर के सामने अन्ना से माफी मांगनी चाहिए।

    पढ़ेंः जब साथ आए अन्ना और सोनिया

    पढ़ेंः सरकार कोई हो, नाक दबाने से मुह अपने आप खुल जाएगा

    comedy show banner
    comedy show banner