Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्ना को सरकारी लोकपाल कबूल

    By Edited By:
    Updated: Sun, 15 Dec 2013 04:24 AM (IST)

    सरकार द्वारा राज्य सभा में पेश लोकपाल बिल को लेकर बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपना रुख नरम कर लिया है। अब वह मौजूदा बिल के मसौदे से सहमत हैं। अन्ना मौजूदा प्रारूप में ही बिल को पारित कराने के लिए हरी झंडी दे दी है। उनका कहना है कि कानून में अगर कहीं कोई कमी रह गई तो उसे बाद में संशोधन के जरिये दूर किया जा सकता है।

    रालेगण सिद्धि। सरकार द्वारा राज्य सभा में पेश लोकपाल बिल को लेकर बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपना रुख नरम कर लिया है। अब वह मौजूदा बिल के मसौदे से सहमत हैं। अन्ना मौजूदा प्रारूप में ही बिल को पारित कराने के लिए हरी झंडी दे दी है। उनका कहना है कि कानून में अगर कहीं कोई कमी रह गई तो उसे बाद में संशोधन के जरिये दूर किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने आमरण अनशन के पांचवे दिन शनिवार को अन्ना ने कहा, 'समय आ गया है जब लोकपाल बिल के वर्तमान प्रारूप के साथ ही आगे बढ़ा जाए और इसे पारित कराया जाए।' दरअसल अन्ना के नरम रुख का संकेत पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने शुक्रवार को ही दे दिया था। रालेगण सिद्धि में लोगों को संबोधित करते हुए जनरल ने कहा था, 'अगर कोई निर्वस्त्र है तो पहले उसे कम से कम एक अंडरवियर तो मिलना चाहिए। बाद में उसे सूट पहनाया जा सकता है।'

    वैसे भूख हड़ताल के पांचवें दिन अन्ना का मनोबल तो काफी ऊंचा रहा, लेकिन उनके स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर दिखना शुरू हो गया है। उनका परीक्षण कर रहे डॉक्टरों के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता के वजन में 3.68 किलोग्राम की कमी आई है। अन्ना का ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया है। इस बीच पूर्व आइपीएस अधिकारी किरण बेदी ने भी अन्ना के समर्थन में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, 'वह जिंदगी में पहली बार अनशन कर रही हैं, लेकिन जब तक अन्ना भूखे रहेंगे, वह भी उनके साथ उपवास पर रहेंगी।'

    आज ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि लोकपाल बिल पास होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित में सभी पार्टी को मिलकर इसे पास करना चाहिए। राहुल ने कहा कि इस बिल की बहुत जरूरत है। यह भ्रष्टाचार से निपटने में देश को काफी हद तक मदद करेगा। राहुल गांधी ने कहा कि लोकपाल बिल पर आम तौर पर सहमति है।

    पढ़ें: लोकपाल बिल राज्यसभा में पेश, सोमवार को होगी बहस

    कांग्रेस मजबूत लोकपाल के साथ है। गौरतलब है कि कुछ पार्टियां जैसे, सपा इस बिल का विरोध कर रही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर