Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक साल में पीएम पद की विश्वसनीयता बढ़ी: जेटली

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 23 May 2015 01:24 PM (IST)

    केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर शनिवार को भाजपा सांसद अनंत कुमार ने प्रेस काॅन्‍फ्रेंस कर मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्‍होंने कहा कि भाजपा जनकल्‍याण पर्व मना रही है।

    नई दिल्ली। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर शनिवार को भाजपा सांसद अनंत कुमार ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा जनकल्याण पर्व मना रही है।

    मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर अनंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को मथुरा में जनसभा और 26 मई को किसान रैली शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा योजनाओं के लिए मेला लगाएगी और देशभर में कुल 200 बड़ी रैलियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को किसान चैनल की शुरुआत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पिछला एक वर्ष ऐतिहासिक रहा। इस दौरान हमने झारखंड और हरियाणा में अपने दम पर सरकार बनाईं। पिछले एक वर्ष में हमने भाजपा के नेतृत्व में पांच राज्यों में सरकार बनाईं है।

    उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में भाजपा का सदस्यता अभियान सफल रहा है और बीजेपी देश की राजनीति के केंद्र में है। बिहार में अव्यावहारिक गठबंधन हो रहा है, हमें विश्वास है इस बार बिहार में हम सरकार बनाएंगे।

    जेटली ने कहा कि पिछले एक वर्ष में प्रधानमंत्री की गरीमा लौटी है। उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार में तालमेल है, इस कारण फैसले लेने की गति तेज हुई है। देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ठोस कदम उठाएं हैं।

    अच्छे दिनों पर बोलते हुए अरुण जेटली ने कहा कि इस देश से भ्रष्टाचार हट जाए तो ये अच्छे दिन है, देश में सामाजिक सुरक्षा बने ये अच्छे दिन है।

    यह भी पढ़ें -
    सरकार ने दिया 1 साल का लेखा-जोखा, जानिए 30 खास बातें

    एक साल पूरा होने पर बोले जेटली- दुनिया में दिखा 'भारत का दम'