Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन हाई कोर्ट का नाम बदलने वाला विधेयक लोकसभा में पेश

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2016 10:36 PM (IST)

    लोकसभा में बांबे, मद्रास और कलकत्ता हाईकोर्ट का नाम बदलने वाला विधेयक पेश कर दिया गया।

    नई दिल्ली, प्रेट्र : बांबे, मद्रास और कलकत्ता हाई कोर्ट का नाम बदलने के लिए सरकार ने लोकसभा में विधेयक पेश कर दिया। एक दिन पहले सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीशों ने ध्वनिमत से नाम में बदलाव संबंधी प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असल में जिन शहरों में ये हाई कोर्ट स्थित हैं उनके नाम बदले जा चुके हैं और हाई कोर्ट अभी तक पुराने शहरों के नाम पर ही हैं।कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने होई कोर्ट (नाम परिवर्तन) विधेयक पेश किया। संसद से विधेयक पारित हो जाने के बाद बांबे, मद्रास और कलकत्ता हाई कोर्ट का नाम क्रमश: मुंबई, चेन्नई और कोलकाता हो जाएगा।

    विधेयक में कहा गया है, 'हाई कोर्ट जिस शहर में हैं उनके नाम बदल गए हैं लेकिन हाई कोर्ट के नाम पुराने ही हैं। नाम में बदलाव की मांग की जा रही है। राज्य सरकारों के आग्रह के अनुसार इनका नाम भी बदलना उचित है। इससे संबंधित राज्यों के लोगों की आकांक्षा भी पूरी होगी।'