Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...जब पीएम मोदी ने रात 10 बजे एक IAS अधिकारी को किया कॉल

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2016 10:40 AM (IST)

    कोरा बेवसाइट पर हाल ही में एक पोस्ट वायरल हुई है जिसमें लिखा गया है कि 21 जुलाई की रात पीएम मोदी ने त्रिपुरा के एक आईएएस ऑफिसर को कॉल किया था।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। त्रिपुरा को देश से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-208A दो महीने से बंद था और जरूरी समान और ईधन की सप्लाई नहीं हो पा रही थी। इस सबको को लेकर पीएम मोदी भी चिंतित थे। सड़क का एक लम्बा हिस्सा क्षतिग्रस्त था। लेकिन, इस महीने की शुरुआत में खबरें आई कि नेशनल हाइवे में तेजी से सुधार के चलते त्रिपुरा में जरूरी सामानों और ईंधन की आपूर्ति शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर इतनी जल्दी यह कार्य कैसे संभव हुआ इसका खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट के जरिए हुआ है जिसके अनुसार त्रिपुरा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे के सुधार के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप किया था।

    पढ़ें-पीएम से मिलीं महबूबा, प्रदर्शनकारियों से कहा मुझे एक मौका दीजिए

    सोशल मीडिया में वायरल हो रही है एक पोस्ट जिसमें यह बात सामने निकलकर आई है कि किस तरह 21 जुलाई की रात को एक आईएस ऑफिसर को रात 10 बजे पीएम मोदी का कॉल आता है। सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी के छात्र पुष्पक चक्रवर्ती ने इस घटना का जिक्र कोरा (quora) वेबसाइट पर किया है। चक्रवर्ती की ये पोस्ट वायरल हो गई है अब तक इसे 28,0000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. चक्रवर्ती ने पीएम द्वारा त्रिपुरा को बाकी देश से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 208 की मरम्मत के लिए वहां के एक आईएएस ऑफिसर को रात 10 बजे कॉल करने की घटना का जिक्र कोरा पर डाली गई एक पोस्ट में किया है।

    पढ़ें- जानें, किस मुस्लिम नेता ने कहा- 'सूफी संतों की तरह काम कर रहे हैं मोदी'

    उन्होंने पोस्ट पर लिखा ' एक आईएएस ऑफिसर जो मेरे पिता को अच्छे से जानते हैं और उत्तरी त्रिपुरा में पदस्थ है। उन्हें 21 जुलाई को रात 10 बजे एक कॉल आया। रात को इतने लेट कॉल आने से वह हैरान थे। दूसरी तरह एक युवा आवाज ने देर रात कॉल करने के लिए माफी मांगी और पूछा कि वह कुछ मिनट के लिए फ्री हैं क्योंकि उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करना चाहते हैं।उनका दिमाग कुछ समय के लिए जम गया और उन्हें महसूस हुआ कि उनकी पैर कांप रही थी। उन्होंने बेहद धीमे स्वर में हां कहा। इसके बाद कुछ बीप के बाद कॉल को ट्रांसफर किया गया और उस तरफ मोदी थे।'

    पोस्ट में लिखा गया "मोदी ने देर रात को फोन करने के लिए फिर माफी मांगी और कहा कि उन्होंने अभी नितिन गडकरी के साथ बैठक की है और नेशल हाइवे को ठीक करने में आपकी मदद की जरुरत है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने असम और त्रिपुरा में अधिकारियों से बात कर ली और उन्हें जो चाहिए होगा वह मिल जाएगा। उस आईएएस ऑफिसर को पूरी रात नींद नहीं आई और उसके कानों में पीएम की बात गूंजती रही। अगले ही दिन वह हाईवे के मरम्मत वाली जगह पहुंचा।

    पढ़ें- पीएम मोदी ने अगले तीन ओलंपिक के लिए किया टास्क फोर्स के गठन का ऐलान

    अगले दिन जब वह ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने पाया कि भारतीय सरकार, असम सरकार और त्रिपुरा सरकार उनके संचार का इंतजार कर रही हैं। आवश्यक फंड्स उपलब्ध कराने के बाद वह अपने स्टाफ के साथ हाईवे पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि 6 जेसीबी इंतजार कर रही है जिसे असम सरकार ने उपलब्ध कराया था।

    पोस्ट में आगे लिखा ' अगले 4 दिनों में 300 से ज्यादा ट्रक सामग्रियों के साथ पहुंची। साथ में स्थानीय मजदूरों के अलावा असम व त्रिपुरा के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।'

    हालांकि, इस पर डाली पोस्ट की सरकार की तरफ ने न पुष्टि हुई है न खंडन।

    comedy show banner
    comedy show banner