Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने अगले तीन ओलंपिक के लिए किया टास्क फोर्स के गठन का ऐलान

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2016 12:08 PM (IST)

    रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अगले तीन ओलंपिक के लिए टास्क फोर्स के गठन का एलान किया है।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले तीन ओलंपिक खेलों का एक्शन प्लान तैयार करने के लिए टास्क फोर्स के गठन का ऐलान किया है।

    पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा, 2020 के टोक्यो तथा 2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों के लिए एक्शन प्लान बनाने के लिए जल्द ही टास्क फोर्स गठित की जाएगी। देश-विदेश के खेल विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया जाएगा। ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाने हेतु इस टास्क फोर्स को गठित किया जाएगा। यह टास्क फोर्स खेल सुविधाओं, ट्रेनिंग, चयन प्रक्रिया और अन्य मामलों में रणनीति तैयार करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि रियो ओलंपिक में अब तक के सबसे बड़े भारतीय खिलाड़ियों के दल ने हिस्सा लिया था। भारत की तरफ से 117 एथलीटों ने रियो में हिस्सा लिया था लेकिन सिर्फ दो खिलाड़ियों ने ही पदक जीता। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों से इस बार लंदन ओलंपिक से भी ज्यादा पदक की उम्मीद का जा रही थी मगर हुआ बिल्कुल उल्टा।

    आपको बता दें कि रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीटों पर लगभग 1.5-1.5 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। 117 खिलाड़ियों में से महज 67 खिलाड़ियों के लिए 'टीओपी' (टारगेट ओलंपिक पोडियम) स्कीम के तहत फंडिंग की गई थी। लगभग 17.1 करोड़ रुपए 67 खिलाड़ियों के लिए खर्च किए गए। इनमें से लगभग 13.7 करोड़ रुपए स्पोर्ट्स फेडरेशन से हासिल हुए थे। इसके अलावा लगभग 3200 करोड़ रुपए बजट में ओलंपिक की तैयारी के लिए दिए गए थे।

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner