विज्ञापनों की शूटिंग के लिए गुजरात जाएंगे अमिताभ
गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन जल्द ही नए विज्ञापनों की शूटिंग के लिए गुजरात जाएंगे। अमिताभ का यह गुजरात दौरा इस माह के अंत या अक्टूबर के पहले हफ्ते में संभव है। गुजरात पर्यटन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष कमलेश पटेल ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया खुशबू गुजरात की अभियान के क
राजकोट। गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन जल्द ही नए विज्ञापनों की शूटिंग के लिए गुजरात जाएंगे। अमिताभ का यह गुजरात दौरा इस माह के अंत या अक्टूबर के पहले हफ्ते में संभव है।
गुजरात पर्यटन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष कमलेश पटेल ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया खुशबू गुजरात की अभियान के काफी शानदार नतीजे मिले हैं। 2006 में जहां 60 लाख पर्यटक गुजरात आए थे, वहीं 2012 में यह संख्या बढ़कर 2.54 करोड़ पहुंच गई। यह केवल मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन के प्रयासों से संभव हो सका। पटेल ने कहा, देश के पर्यटन उद्योग की विकास दर जहां 6.7 फीसद पर ठहरी है, वहीं गुजरात में पर्यटन 13 फीसद की दर से बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री मोदी ने राज्य के पर्यटन स्थलों में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए 483 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है।
पढ़े : अमिताभ बच्चन के खिलाफ वाद दायर, 17 को सुनवाई
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।