अमिताभ बच्चन के खिलाफ वाद दायर, 17 को सुनवाई
लखनऊ। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के खिलाफ मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में वाद स्वीकार किया गया है।
लखनऊ। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के खिलाफ मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में वाद स्वीकार किया गया है। वाद में सोनी टीवी पर प्रसारित 'कौन बनेगा करोड़पति' के विज्ञापन में अधिवक्ताओं का उपहास उड़ाने का आरोप लगाया गया है। वादी अधिवक्ता ने शो के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ बसु के साथ सोनी टीवी व यू-ट्यूब को भी प्रतिवादी बनाया है।
कौन बनेगा करोड़पति-षष्ठम् का प्रसारण सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर छह सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसके एंकर फिल्म अभिनेता अभिताभ बच्चन हैं। इसके प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न चैनलों पर विज्ञापन दिखाया जा रहा है। आरोप है कि विज्ञापन में एक नवयुवक अधिवक्ता (जो न्यायालय में पहली बार उपस्थित हुआ है) को पक्षकार के पिता द्वारा थप्पड़ मारना दिखाया गया है। इस पर अधिवक्ता वर्ग को आपत्ति है। महानगर के सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के जिगर कालोनी निवासी युवा अधिवक्ता सीमाब कय्यूम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ममता गुप्ता की अदालत में वाद दायर किया है। वाद में अधिवक्ता ने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति के विज्ञापन में अधिवक्ता वर्ग खासकर युवा अधिवक्ताओं का उपहास उड़ाया गया है। इससे समाज में अधिवक्ताओं को लेकर अपमानजनक संदेश जा रहा है जो निंदनीय और दंडनीय है। सीजेएम ने वाद को स्वीकारते हुए सुनवाई की तारीख 17 सितंबर निर्धारित की है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।