Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अामिर की जगह बिग बी को बनाया जा सकता है "अतुल्य भारत" का ब्रांड एम्बेसडर

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2016 06:37 PM (IST)

    अभिनेता आमिर खान का करार समाप्त होने के बाद 'अतुल्य भारत' अभियान के नए चेहरे के रूप मे मोदी सरकार की पहली पसंद महानायक अमिताभ बच्चन है। फिलहाल वह गुजरात पर्यटन के ब्रांड अंबेसडर है।

    नई दिल्ली। अभिनेता आमिर खान का करार समाप्त होने के बाद 'अतुल्य भारत' अभियान के नए चेहरे के रूप मे मोदी सरकार की पहली पसंद महानायक अमिताभ बच्चन है। फिलहाल वह गुजरात पर्यटन के ब्रांड अंबेसडर है।
    पर्यटन मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया, 'अभियान के ब्रांड अंबेसडर के तौर पर मंत्रालय की पहली पसंद अमिताभ बच्चन होगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन नामो पर विचार किया जा रहा है उनमे अभिनेता अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसे नाम भी है।' उन्होने कहा कि दिग्गज अभिनेता गैर विवादास्पद और प्रसिद्ध हस्ती है। वह गुजरात मे पर्यटन को बढ़ावा देने के अभियान का चेहरा भी है।

    उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले पर्यटन मंत्रालय ने कहा था कि अभियान के लिए आमिर खान का करार खत्म हो गया है। इस फैसले के पीछे असहिष्णुता पर उनका विवादास्पद बयान भी वजह हो सकती है। पर्यटन मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि उसने कभी आमिर को अभियान मे शामिल नही किया था लेकिन यह एक एजेसी पर छोड़ दिया गया था। केद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा था, 'हमारा 'अतिथि देवो भव' अभियान के लिए मैककैन व‌र्ल्डवाइड एजेसी के साथ करार हुआ था। उस एजेसी ने आमिर खान को अभियान के लिए रखा था। हालांकि अब वह करार एजेसी के साथ खत्म हो गया है। इसलिए स्वत: ही अभिनेता का भी इस अभियान से अब कोई लेना-देना नही रह गया है।
    सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं : आमिर
    मुंबई।
    पिछले दस साल से 'अतुल्य भारत' का चेहरा रहे बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी सेवाएं समाप्त किए जाने के सरकार के फैसले का सम्मान करते है। उन्होने साफ किया कि इस काम के लिए उन्होने कभी कोई धन नही लिया।
    एक बयान मे अभिनेता ने कहा ने कहा कि पिछले दस साल से 'अतुल्य भारत' अभियान के लिए ब्रांड अंबेसडर बने रहना सम्मान की बात है। उन्होने कहा, 'मुझे अपने देश की सेवा करने मे खुशी मिली। इसके लिए मै हमेशा उपलब्ध रहूंगा। मै स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैने अब तक लोकसेवा की जो भी फिल्मे की है, उनके लिए मैने कुछ नही लिया।' आमिर ने कहा, 'चाहे मै ब्रांड अंबेसडर रहूं या नही लेकिन भारत हमेशा अतुल्य रहेगा।'

    पढ़ेंः 'अतुल्य भारत' के ब्रांड अंबेसडर नहीं रहे एक्टर आमिर खान