Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अतुल्य भारत' के ब्रांड अंबेसडर नहीं रहे आमिर खान

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2016 09:55 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अब केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग के सरकारी अभियान 'अतुल्य भारत' के ब्रांड अंबेसडर नहीं रहे। समझा जा रहा है कि उन्हें असहिष्णुता की जंग में कूदकर एक आपत्तिजनक बयान देने की सजा मिली है।

    नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अब केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग के सरकारी अभियान 'अतुल्य भारत' के ब्रांड अंबेसडर नहीं रहे। समझा जा रहा है कि उन्हें असहिष्णुता की जंग में कूदकर एक आपत्तिजनक बयान देने की सजा मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने बुधवार को कहा कि 'अतिथि देवो भव' अभियान का करार मैक कैन व‌र्ल्डवाइड एजेंसी से हुआ था जो अब खत्म हो गया है। उस एजेंसी ने आमिर खान को इस कैम्पेन में रखा था। हालांकि अब वह करार एजेंसी के साथ खत्म हो गया है। मंत्रालय ने कभी भी आमिर को इस अभियान में शामिल नहीं किया था।

    उन्होंने बताया कि चूंकि एजेंसी के साथ अब कोई करार नहीं रहा इसलिए स्वत: ही अभिनेता आमिर खान का भी इस अभियान से अब कोई लेना-देना नहीं रह गया है। महेश शर्मा से जब स्पष्ट रूप से पूछा गया कि क्या आमिर अभी भी पर्यटन मंत्रालय के ब्रांड अंबेसडर हैं, तो जवाब में उन्होंने कहा, 'बिलकुल नहीं।' उन्होंने बताया कि मैककैन व‌र्ल्डवाइड एजेंसी से 2.96 करोड़ रुपये का करार अब खत्म हो चुका है।

    पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो नए अभियान के लिए नए सिरे से टेंडर निकाले जाएंगे। मंत्रालय का मार्केट एंड रिसर्च विभाग भी भावी अभियान के लिए नया चेहरा तलाश करने में मदद करेगा। सूत्रों का कहना है कि भावी अभियानों में आमिर को लिए जाने की कोई संभावना नहीं है। इस विषय में जब मैककैन व‌र्ल्डवाइड एजेंसी के प्रमुख और फिल्मी हस्ती प्रसून जोशी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत पर्यटन मंत्रालय ने उनकी एजेंसी से एक करार किया था जो अब खत्म हो गया है।

    उल्लेखनीय है कि दो माह पहले अखबार पढ़कर देश छोड़ने के पत्नी किरण राव के इरादे का विवादास्पद बयान देने वाले अभिनेता आमिर इसके बाद से विवादों में घिरे हुए हैं। 'अतिथि देवो भव' अभियान यूपीए सरकार के शुरू किए गए इनक्रेडिबल इंडिया कैम्पेन का हिस्सा है। आमिर इससे पहले अपनी विवादास्पद फिल्म पीके में हिंदू धर्म पर अभद्र दृश्य दिखाने के लिए भी विवादों में रहे हैं।

    पढ़े : आमिर खान भी हैं 'स्टार वार्स' के फैन, देखने के लिए थे उत्सुक