Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीटों की खींचतान के बीच मुसलमानों पर मोदी का समर्थन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 22 Sep 2014 07:13 PM (IST)

    भाजपा के साथ संबंधों में खटास आने के बावजूद शिवसेना ने भारतीय मुसलमानों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का समर्थन किया है। पार्टी मुखपत्र 'सामना' में सोमवार को प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है, 'मोदी ने भारतीय मुसलमानों की देशभक्ति की तारीफ की है। इस तरह उन्होंने मातृभूमि के प्रति मुि

    मुंबई। भाजपा के साथ संबंधों में खटास आने के बावजूद शिवसेना ने भारतीय मुसलमानों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का समर्थन किया है।

    पार्टी मुखपत्र 'सामना' में सोमवार को प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है, 'मोदी ने भारतीय मुसलमानों की देशभक्ति की तारीफ की है। इस तरह उन्होंने मातृभूमि के प्रति मुस्लिम समाज के प्रेम की गारंटी लेकर एक नया अध्याय जोड़ा है। अब मुसलमानों को उनका विश्वास बनाए रखना चाहिए।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना के अनुसार, यदि कुछ लोग आतंकी गतिविधियों में लिप्त हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि समूचा मुस्लिम समाज ही आतंकी है।

    हालांकि, इसके साथ ही 25 वर्षो से भाजपा की सहयोगी पार्टी ने मोदी को ¨हदुत्व के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर भी आगाह किया है। संपादकीय में कहा गया है कि यह मानने का कोई कारण नहीं है कि चूंकि मोदी ने मुसलमानों की तारीफ कर दी है, इसीलिए ¨हदुत्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता कमजोर हो गई है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन को दिए साक्षात्कार में कहा था कि भारतीय मुसलमान अपने देश के लिए जिएंगे-मरेंगे और अलकायदा जैसे संगठनों के भारत में सफल होने की कोई आशंका नहीं है।

    संघ्ा परिवार पर लगाम लगाएं मोदी

    नरेंद्र मोदी द्वारा मुसलमानों की देशभक्ति की तारीफ किए जाने के संदर्भ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उनसे संघ परिवार पर लगाम लगाने की मांग की है। सीपीआइ महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब मोदी मुसलमानों की देशभक्ति की तारीफ कर रहे थे, तो वह एक प्रधानमंत्री की तरह बोल रहे थे। लेकिन, अब इन बातों को कार्यकलाप में भी बदला जाना चाहिए, क्योंकि संघ परिवार तथाकथित लव जिहाद जैसे मुद्दे उठाकर धार्मिक तनाव पैदा करने की कोशिश करता रहता है।

    पढ़ें : शिवसेना की खरी-खरी पर शाह ने की अपील, उद्धव से फोन पर की बात

    पढ़ें : शादी का सेट तैयार नहीं, लेकिन दूल्हे कई तैयार हैं : उद्धव

    comedy show banner
    comedy show banner