Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनंतनाग: अमरनाथ यात्रियों पर हमले से रोकी गई यात्रा, कई गाड़ियों में तोड़फोड़

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2016 10:15 AM (IST)

    रामबान में अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद फिलहाल यात्रा रोक दी गई है।

    श्रीनगर/दिल्ली,एएनआई। पिछले हफ्ते शुक्रवार से जारी हिंसा में जहां अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थानों के साथ सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया तो वहीं अब वे तीर्थ यात्रियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर ताज़ा हमले के बाद फिलहाल यात्रा रोक दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    बुधवार को रामबान में अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया गया और उनकी गाड़ियों में तोड़़फोड़ की गई है। उनके सामानों को फेंक दिया गया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए फौरन ही अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है।

    ये भी पढ़ें- कर्फ्यू के बीच मुस्लिमों ने बचाई सड़क हादसे में घायल हिंदू तीर्थयात्रियों की जान

    गौरतलब है कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी को सुरक्षाकर्मियों की तरफ से साझा ऑपरेशन में मारे जाने के बाद से घाटी के कई हिस्सों में लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रही है। प्रदर्शनकारियों से राज्य की मुख्यमंत्री महबूबी मुफ्ती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शांति बनाए रखने को कहा है।

    ये भी पढ़ें- कश्मीर: पांचवें दिन भी जारी है कर्फ्यू, मृतकों की संख्या 36 हुई