Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जेटली ने की मोदी की तारीफ, कैप्टन पर भड़के

    By Edited By:
    Updated: Thu, 27 Mar 2014 05:03 PM (IST)

    पंजाब के अमृतसर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं। वहीं तीसरे मोर्चे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह मोर्चा लड़ाई से पहले ही बाहर है

    अमृतसर। पंजाब के अमृतसर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं। वहीं तीसरे मोर्चे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह मोर्चा लड़ाई से पहले ही बाहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े : भाजपा नेताओं को सुरक्षा नहीं दे रहा केंद्र

    इससे पहले अरुण जेटली ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला था। उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि कैप्टन अमरिंदर उस पार्टी के प्रत्याशी हैं, जिसने आपरेशन ब्लू स्टार की योजना बनाकर लागू किया। कांग्रेस अध्यक्ष [सोनिया गांधी] उस परिवार से संबंधित हैं, जो आपरेशन ब्लू स्टार के लिए जिम्मेदार हैं। यदि कैप्टन को इस कार्रवाई के प्रति इतना ही गुस्सा था तो उन्होंने पार्टी टिकट लेने से इन्कार क्यों नहीं किया, जबकि उन्होंने सोनिया का आदेश मानते हुए यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया।

    उधर, अमृतसर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने उपर लगाए जेटली के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार मामले में अपने स्टैंड के लिए उनको किसी से प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है।