Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमर सिंह की वापसी पर विचार नहीं : शिवपाल

    By Edited By:
    Updated: Tue, 26 Aug 2014 07:21 AM (IST)

    प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के नेता अमर सिंह की वापसी पर किसी तरह का विचार नहीं हो रहा है। न तो उन्होंने इस तरह का कोई प्रस्ताव दिया है और न सपा ने भेजा है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि जब कोई प्रस्ताव सामने होगा तब देखा जाएगा।

    रामपुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के नेता अमर सिंह की वापसी पर किसी तरह का विचार नहीं हो रहा है। न तो उन्होंने इस तरह का कोई प्रस्ताव दिया है और न सपा ने भेजा है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि जब कोई प्रस्ताव सामने होगा तब देखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री यादव राजकीय रजा इंटर कालेज में महालोन मेला एवं विकास प्रदर्शनी में भाग लेने आए थे। प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शीघ्र ही बेरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके तहत महिलाओं को दो फीसद ब्याज पर लोन दिया जाएगा। ऐसी योजना का खाका तैयार किया जा रहा है।

    इसके पूर्व यादव ने कैबिनेट मंत्री आजम खां के साथ बैंक और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को 122 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया। आजम खां ने कहा कि दंगा कराने वाले किसी भी धर्म के दोस्त नहीं हैं। मुजफ्फरनगर, सहारनपुर दंगा भाजपा ने कराया था। इसमें मुझे सुप्रीम कोर्ट से सात नोटिस मिले हैं। हमने कहा है कि दोषी हैं तो सजा भुगतने को तैयार हैं और दोषी नहीं हैं तो आरोप लगाने वाले चुल्लू भर पानी में डूब मरें।

    पढ़ें : फिर मिले अमर-मुलायम

    पढ़ें : सपा को अमर सिंह की पहल का इंतजार