Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्का ने बिन्नी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

    By Edited By:
    Updated: Sat, 20 Sep 2014 10:44 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी की नेता अल्का लांबा ने लक्ष्मीनगर के विधायक विनोद कुमार बिन्नी समेत 30 लोगों के खिलाफ देर रात कोटला मुबारक थाने में शिकायत दर्ज कराई है ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली [जासं]। आम आदमी पार्टी की नेता अल्का लांबा ने लक्ष्मीनगर के विधायक विनोद कुमार बिन्नी समेत 30 लोगों के खिलाफ देर रात कोटला मुबारक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बिन्नी पर दुष्प्रचार कर बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, अल्का लांबा और विनोद कुमार बिन्नी के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर डाले गए एक पोस्ट को लेकर विवाद हुआ है। अल्का लांबा के वकील नितेश राणा ने बताया कि बिन्नी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट अपडेट किया था। इसमें अल्का पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया है। इस पोस्ट के जरिए अल्का के साउथ एक्स. पार्ट-1 स्थित घर पर पुलिस की छापेमारी और दो लड़कियों समेत अल्का की गिरफ्तारी की अफवाह फैलाई गई है। कुछ तस्वीरों को भी अपलोड किया गया है। नितेश ने कहा कि अल्का पहले इसे नजरअंदाज करती रहीं, लेकिन जब उस पोस्ट पर काफी संख्या में अश्लील प्रतिक्रिया आने लगीं तो अल्का ने इसकी शिकायत पुलिस में करने का निर्णय लिया।

    जानकारी के मुताबिक, अल्का लांबा और उनके वकील शुक्रवार रात 8.30 से 10.30 बजे तक कोटला मुबारक थाने में डटे रहे। पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इस मामले में एफआइआर दर्ज होने की सूचना नहीं है। वहीं मामले के तूल पकड़ते ही बिन्नी के फेसबुक पेज से वह पोस्ट हटा लिया है।

    महिला कांग्रेसियों ने फूंका हेमा मालिनी का पुतला

    मेरे जरिए भाजपा से सेटिंग चाहती थी आप: बिन्नी