अलागिरी ने किया मोदी का समर्थन
डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि के बेटे एवं एमके अलागिरी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। डीएमके से निलंबित किए गए अलागिरी ने सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में मोदी की लहर है। अलागिरी ने अपने छोटे भाई एमके स्टा
चेन्नई। डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि के बेटे एवं एमके अलागिरी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। डीएमके से निलंबित किए गए अलागिरी ने सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में मोदी की लहर है। अलागिरी ने अपने छोटे भाई एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि करुणानिधि और डीएमके को स्टालिन से बचाने की जरूरत है।
एक समाचार चैनल के साथ खास बातचीत में अलागिरी ने कहा, मोदी एक अच्छे प्रशासक हैं और लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में मोदी की लहर है। अलागिरी ने कहा कि अगर मोदी पीएम बनते हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा। मदुरै से सांसद और केंद्र में मंत्री रह चुके अलागिरी को तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों के लिए हाल में जारी डीएमके की लिस्ट में जगह नहीं मिली है। अलागिरी ने अपने समर्थकों के साथ अहम बैठक की है। हालांकि अलागिरी ने अपने अगले सियासी कदम का खुलासा नहीं किया है।
पढ़ें : द्रमुक ने किया फांसी की सजा खत्म करने का वादा
अलागिरी ने कहा, पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद समर्थकों के साथ मेरी पहली बैठक थी। सभी समर्थकों ने अपनी बात रखी और मैंने सबकी बात सुनी। हमें करुणानिधि को स्टालिन और उनकी टीम से बचाना है। स्टालिन ने करुणानिधि को भरोसे में लिए बिना ही उम्मीदवारों का चुनाव किया है। नई पार्टी बनाने के सवाल पर अलागिरी ने कहा, मैंने अभी तक कोई ऐसा फैसला नहीं किया है और मेरे समर्थक भी इसके लिए नहीं कह रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।